Vidaamuyarchi: दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे तमिल सुपस्टार, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

Vidaamuyarchi Release Date: तमिल बॉक्स ऑफिस के किंग कहे जाने वाले पद्मभूषण अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. आइए इस फिल्म जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vidaamuyarchi

Image Source- Social Media

Vidaamuyarchi Release Date: तमिल बॉक्स ऑफिस के किंग कहे जाने वाले पद्मभूषण अजित कुमार (Ajith Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. मागीज़ थिरुमेनी (Magizh Thirumeni) निर्देशित यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. आइए इस फिल्म जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं. 

Advertisment

दो साल बाद परदे पर वापसी 

साल 2023 में थुनिवु (Thunivu) के रिलीज होने के बाद एक्टर अजित कुमार ने दो साल तक कोई फिल्म नहीं की, इसलिए कहा जा सकता है कि इस फिल्म को करने के लिए मेकर्स के साथ-साथ एक्टर अजित कुमार ने कड़ी मेहनत की है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस  तृषा (Trisha Krishnan) लीड रोल में नजर आएंगी. तृषा और अजित, साल  2015 में गौतम वासुदेव मेनन की आखिरी फिल्म येन्नई अरिंधल सहित चार फिल्मों में एक साथ नजर आए थे , अब  एक बार फिर से इनकी जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. 

हॉलीवुड फिल्म की है रीमेक 

यह फिल्म 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन (Breakdown) का रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में कर्ट रसेल (Kurt Russell) ने मुख्य भूमिका निभाई थी और फिल्म को Jonathan Mostow ने निर्देशित किया था. उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स ने इस फिल्म को  तमिल दर्शकों के हिसाब से बनाया होगा. बता दें,  इस फिल्म में अजित कुमार काफी ज्यादा एक्शन करते नजर आएंगे. कछ दिनों पहले,  प्रोडक्शन टीम की ओर से एक BTS वीडियो में दिखाया गया था, जिसमें अजित जमीन पर कार से स्टंट करते हुए नजर आए थे.

बेहद खास है फिल्म का म्यूजिक 

संगीत निर्देशक अनिरुद्ध (Anirudh Ravichander) अपने जोशीले और ट्रेंडी संगीत के लिए जाने जाते हैं और वह विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) के साथ अजित की फिल्म के लिए तीसरी बार काम कर रहे हैं. वेदालम Vedalam (2015) और विवेगम Vivegam (2017) की सफलता के बाद, इस फिल्म के लिए संगीत निर्देशक के गाने पहले से ही सूची में शीर्ष स्थान बनाये हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 'नेपो किड्स को ही लॉन्च करते हैं करण जौहर', सवाल का जवाब देते-देते अचानक क्यों रुके वीर पहाड़िया?

latest news in Hindi Ajith Kumar films Ajith Kumar Upcoming Movies Ajith Kumar Entertainment News in Hindi Vidaamuyarchi
      
Advertisment