/newsnation/media/media_files/qrvpPNtJ7WqnErkz8OHg.jpg)
/newsnation/media/media_files/428ScRMCl1qu7YNHCFSN.jpg)
अपनी अपकमिंग फिल्म वेदा (Vedaa) के म्यूजिक लॉन्च पर तमन्ना भाटिया ने ग्लैमरस लुक से सारी महफिल लूट ली.
/newsnation/media/media_files/wTpCjHyQHJ9b79UY9jYL.jpg)
एक्ट्रेस ने स्ट ऑफ व्हाइट कलर की ओर्गेंजा साड़ी पहनी थीं जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक को तमन्ना ने मोतियों की माला के साथ कंप्लीट किया था.
/newsnation/media/media_files/Xbz1D3VxXb9TypNgMl8e.png)
को-स्टार जॉन अब्राहम के साथ पोज देते हुए तमन्ना अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आईं. सोशल मीडिया पर तमन्ना का ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक वायरल हो रहा है.
/newsnation/media/media_files/dHPzviFe9taetzsjAVIt.png)
फैंस तमन्ना को असली भारतीय नारी और इंडियन ब्यूटी कहर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वह इस साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/H05KC4cssYWkaOpyQfvY.jpg)
तमन्ना ने TORANI ब्रांड की इस हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी को बड़े क्लासी तरीके से कैरी किया है. इस साड़ी की कीमत 79,500 बताई गई है.
/newsnation/media/media_files/IIW1vvNkf993iJ3dNsli.jpg)
सोशल मीडिया पर फैंस तमन्ना के इस देसी लुक पर मर-मिटे हैं. फैंस साड़ी की कीमत सुनकर तमन्ना की अदाओं को करोड़ों की बता रहे हैं.