Tamannaah Bhatia ने महिलाओं के सम्मान में कही ये बात, बोलीं- 'महिलाओं को ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए'

हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म 'ओडेला-2' का ट्रेलर लांच किया गया है, जिसमें तमन्ना शिव-शक्ति के किरदार में नजर आने वाली हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म 'ओडेला-2' का ट्रेलर लांच किया गया है, जिसमें तमन्ना शिव-शक्ति के किरदार में नजर आने वाली हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vdv dfvfdvf

Tamanna Bhatia Speaks Up On Women Equality: तेलुगु इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में काफी प्रोजेक्ट्स करके नार्थ साइड में अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है, जिसके कारण वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. बीते दिनों तमन्ना और उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के अलग होने की बात सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी बड़ा चर्चा का विषय भी बन गया था. हाल ही में तमन्ना ने अपनी नई फिल्म का ट्रेलर लांच किया है जिसमें उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए काफी बातें जाहिर की हैं.

Advertisment

तमन्ना भाटिया ने बोला महिलाओं के बारे में 

फिल्म के प्रेस मीट इवेंट के दौरान जब तमन्ना से उनके दूसरे रोल्स और इस फिल्म में शिव-शक्ति के किरदार के बीच डिफरेंस के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा 'महिलाओं को ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए और हम महिलाएं खुद को भी सेलिब्रेट करें. फिर हम उम्मीद कर सकते हैं कि दूसरे लोग हमें सेलिब्रेट करें, अगर हम खुद को एक खास तरह से देखेंगे तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं कर सकता.'

तमन्ना ने आगे कहा 'यहां हमारे पास एक शानदार इंसान हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं बल्कि वो महिलाओं को दिव्य की तरह देखते हैं.'

'हम बहुत ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं'

आगे बात करते हुए तमन्ना ने एक्ट्रेस के सामान्य वेतन और स्ट्रगल पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि हम बहुत संघर्ष कर रहे हैं, मुझे लगता है कि हमें सशक्त बनाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है, ये लगातार रेखांकित करने की जरूरत है कि हम इंडिपेंडेंट वीमेन हैं और हम संघर्ष कर रही हैं और मेरा मतलब है, यह हम ही हैं, हम ही हैं जो लगातार इस स्थिति को सामने रख रहे हैं और कहीं ना कहीं सामान्य वेतन के स्लैब में भी हम तरक्की करते हुए नजर आ रहे हैं और इसकी वजह हैं हम महिलाओं का कड़ा संघर्ष जो हमें अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रखता हैं.'

तमन्ना के बारे में 

तमन्ना ने अपने ऐतिहासिक करियर की शुरुआत, तेलुगु फिल्म 'श्री' के साथ की थी और उसके बाद तमिल फिल्म 'केडी' से अपना तमिल डेब्यू करके काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी. इसके बाद तमन्ना ने काफी फेमस फिल्में की थी, जिसनें उन्हें एक राइजिंग स्टार बना दिया था.

तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' अप्रैल 17, 2025 को थिएटर्स में पैन इंडियन लेवल पर रिलीज की जा रही हैं जिसका निर्देशन अशोक तेजा ने किया है.

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tamannaah Bhatia Telugu films Odela 2 telugu Tamanna Bhatia tamanna bhatia vijay verma Vijay Varma and Tamanna Bhatia odela 2 teaser
      
Advertisment