'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता', तमन्ना भाटिया ने राशा थडानी से एज डिफरेंस होने पर कही ये बात

तमन्ना भाटिया और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आपस में दोस्ती का एक बेहतरीन बांड शेयर कर हैं, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर आए दिन होते रहते हैं, इस पर बात करते हुए तमन्ना ने राशा से रिलेटेड कुछ बातें शेयर की हैं.

तमन्ना भाटिया और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आपस में दोस्ती का एक बेहतरीन बांड शेयर कर हैं, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर आए दिन होते रहते हैं, इस पर बात करते हुए तमन्ना ने राशा से रिलेटेड कुछ बातें शेयर की हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vfvbfvf

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा तमन्ना भाटिया आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं, जिसकी एक वजह है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, जिन्होनें इस साल अपने डेब्यू से सभी को इम्प्रेस कर दिया था. तमन्ना और राशा ने दोस्ती की एक ऐसी जिंदादिल मिसाल कायम की है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही लगेगी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने दोनों के एज डिफरेंस को लेकर कई टिप्पणियां भी की है, जिस पर तमन्ना ने अपनी राय जाहिर करते हुए राशा के साथ अपने स्ट्रांग बांड के बारे चर्चा की है.

Advertisment

'हम दोनों की उम्र में काफी अंतर है'

एक पॉडकास्ट कार्यक्रम में बात करते हुए एक्ट्रेस ने राशा से अपनी दोस्ती के विषय पर बात करते हुए कहा 'हाल ही में, मैं राशा से मिली, जो अभी अपने करियर की शुरुआत कर रही है, हम वास्तव में एक पार्टी में एक-दूसरे से टकराए थे और साथ में डांस करना शुरू कर दिया था, उसके बाद हम दोनों एक दूसरे के कनेक्शन में बने रहें, जिसके कारण अब हम दोस्त बन चुके हैं, हालांकि हम दोनों की उम्र में काफी अंतर है, लेकिन इससे हम दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि किसी के साथ रिश्ता बनाने के लिए एक बांड का होना जरूरी है, जिसके लिए आपको इंसान की पहचान से ज्यादा एफर्ट्स पर ध्यान देना जरूरी है.'

तमन्ना और राशा के बारे में 

तमन्ना भाटिया, रवीना टंडन की बेटी से उम्र में 15 साल बड़ी हैं, लेकिन उन्होनें इस बात का अच्छे से ध्यान रखते हुए राशा के साथ दोस्ती की अद्भुत मिसाल बनाई हैं, चाहे वो राशा का बर्थडे हो, या फिर होली पार्टी का सेलिब्रेशन दोनों को एक दूसरे के साथ जमकर एन्जॉय करते हुए देखा गया है. राशा ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और आमान देवगन मुख्य भूमिका में शामिल थे. 

फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस तो नहीं मिला था लेकिन राशा की स्क्रीन प्रेजेंस और फिल्म के एक गीत 'उई अम्मा' से उन्होनें गजब की पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट स्टारकिड एवर का नाम देकर फैंस ने उनकी लोकप्रियता को सांतवे आसमान पर पहुंचा दिया था.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tamannaah Bhatia Rasha Thadani Debut Rasha Thadani Rasha Thadani News #TamannaahBhatia Rasha thadani Photo
      
Advertisment