ताहिरा कश्यप की पहले ब्रेस्ट कैंसर के वक्त हो गई थी ऐसी हालत, जानिए ट्रीटमेंट के बाद भी दोबारा क्यों उभर आती है ये समस्या?

Tahira Kashyap Breast Cancer: ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ट्रीटमेंट और रिकवरी के बाद भी दोबारा कैंसर क्यों उभर जाता है?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCf bollage-07-Apr-2025-03-13-PM-5043

ट्रीटमेंट के बाद भी क्यों उभर आता है कैंसर?

Tahira Kashyap Breast Cancer: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सालों तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद जैसे-तैसे ठीक हुई ही थीं कि अब एक बार फिर इस गंभीर बीमारी ने उनकी जिंदगी में दस्तक दे दी है.इस बात का खुलासा ताहिरा कश्यप ने खुद एक पोस्ट शेयर कर के दिया है. उन्होंने बताया है कि वह दोबारा से ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की शिकार हो गई हैं. बता दें कि साल 2018 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. अब 7 साल बाद उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है.  

Advertisment

ट्रीटमेंट के बाद भी क्यों उभर आता है कैंसर?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार कैंसर ट्रीटमेंट और रिकवरी के बाद भी कुछ लोगों को यह दोबारा हो जाता है, इस स्थिति को रिकरेंट ब्रेस्ट कैंसर (Recurrent Breast Cancer) कहते हैं. ऐसा तब होता है जब कैंसर सेल्स पूरी तरह खत्म नहीं होती है, जिससे ये वापिस आने लगते हैं. यानी एक सफल ट्रीटमेंट होने के बाद आपको दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क हो सकता है. कुछ ऐसा ही ताहिरा के साथ भी हुआ है. इसलिए ब्रेस्ट कैंसर से रिकवरी के बावजूद, नियमित रूप से अपना चेकअप करवाते रहना चाहिए, जिसकी सलाह ताहिरा ने भी दी है. 

ताहिरा ने पोस्ट में लिखी ये बात

ताहिरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि-  'सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की आवश्यकता है. मेरे लिए दूसरा दौर...मुझे फिर हो गया है.'

पहले कैंसर में हो गई थी ऐसी हालत

बता दें कि 7 साल पहले ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर का डटकर मुकाबला किया था. इसके इलाज के दौरान उनके सारे बाल भी झड़ गए थे. हालांकि ताहिरा ने अपने बालों को शर्म नहीं बल्कि आत्म विश्वास का जरिया बनाया, और खुलकर अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट किया था. जब ताहिरा कैंसर से जंग लड़ रही थीं तो उस दौरान आयुष्मान करियर की सबसे ऊंची चढ़ाई चढ़ रहे थे. फिर भी आयुष्मान खुराना संघर्ष के उस दौर में अपनी पत्नी के साथ बने रहे और इस दौरान दो साल उन्होंने ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था क्योंकि ताहिरा उस वक्त उपचार के दौर से गुजर रही थीं. लेकिन वो कहते हैं ना कि अंधेरे के बाद का सूरज और भी ज्यादा खूबसूरत होता है. ताहिरा की लाइफ में भी उजाला आया. लेकिन एक बार फिर ये बीमारी उनकी जिंदगी में लौट आई है, जिसका वह डटकर सामने करने के लिए तैयार है .

ये भी पढ़ें- Tahira Kashyap को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो आयुष्मान खुराना ने ऐसे बढ़ाया पत्नी का हौसला

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Tahira Kashyap Tahira Kashyap Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Breast Cancer Recurrent Breast Cancer What is Recurrent Breast Cancer
      
Advertisment