Advertisment

'तारक मेहता...' में सबको हंसाने वाले 'टप्पू' बने खतरनाक विलेन, 5 साल बाद इस शो से कर रहे कमबैक

Bhavya Gandhi Show Pushpa Impossible: सबको हंसाने वाल टप्पू यानी भव्य गांधी अब कॉमिक किरदार में नहीं, बल्कि विलेन के रोल में नजर आएंगे. एक्टर इस नए रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
New Update
Bhavya Gandhi

Bhavya Gandhi Show Pushpa Impossible

Advertisment

Bhavya Gandhi Show Pushpa Impossible: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो साल 2008 से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. आज भी इसके दर्शक एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. इस शो में टप्पू (Tapu) के किरदार से घर-घर मशहूर हुए भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) अब 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. भव्य टीवी शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' में नजर आएंगे. खास बात ये है कि सबको हंसाने वाल टप्पू यानी भव्य अब  कॉमिक किरदार में नहीं, बल्कि विलेन के रोल में नजर आए, ऐसे में एक्टर इस नए रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस बारे में बात की.

Advertisment

किस किरदार में नजर आएंगे भव्य?

सब टीवी का शो  'पुष्पा इंपॉसिबल' (Pushpa Impossible) साल 2022 से ऑन ईयर है. अब शो में भव्य की विलेन के रूप में एंट्री हुई है, जो प्रभास के रोल में नजर आएंगे. भव्य गांधी शो में विलेन बन पुष्पा और उसके परिवार की जिंदगी में तहलका मचाने वाले हैं. प्रभास  बदला लेने आया है और उसका मकसद पुष्पा की जिंदगी तबाह करना है. अब तक दर्शकों ने भव्य गांधी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में  टप्पू के रोल में सबको हंसाते देखा था, पर अब वह उन्हें खौफ दिखाते नजर आएंगे. इस बारे में भव्य गांधी ने  न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' से बातचीत की और कहा कि  वह पहली बार एक नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं.  

Advertisment

ये भी पढ़ें- Malaika Arora Father Funeral: मलाइका का गम बांटने पत्नी शूरा संग पहुंचे अरबाज, अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सेलेब्स

निगेटिव रोल पर क्या बोले भव्य?

Advertisment

भव्य पुष्पा इम्पॉसिबल में प्रभास के रोल में नजर आएंगे. एक्टर ने अपने इस रोल के बारे में कहा- 'प्रभास की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है, क्योंकि मैं पहली बार एक निगेटिव रोल निभा रहा हूं. यह रोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मासूम टप्पू की भूमिका निभाने से बहुत अलग है. प्रभास एक परेशान इंसान है, वह एक बाहर से एक शांत व्यक्ति है, जिसके अंदर काफी तेज उथल-पुथल  चल रही है.  यह उसको काफी खतरनाक रूप से आकर्षक बनाता है.  सोनी सब पर इस तरह के जटिल किरदार के साथ टेलीविजन पर वापसी करना मेरे लिए काफी रोमांचक है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें- Viral Video: बच्चे पैदा करने से डरती हैं Tamannaah Bhatia, कहा- 'मैं उसको कैसे...'

Entertainment News in Hindi News in Hindi TV News Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Pushpa taarak mehta ka ooltah chashmah news Bhavya Gandhi
Advertisment
Advertisment