/newsnation/media/media_files/2026/01/31/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-2026-01-31-13-01-05.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Photograph: (Sony Sab)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' (TMKOC) सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के बहुत सारे फैंस हैं. शो के हर एक किरदार की अलग फैन फॉलोइंग हैं. शो में पोपटलाल का किरदार भी लोगों को काफी पसंद है, खासतौर पर फैंस इंतजार कर रहे है कि कब पोपटलाल का घर बसेगा. अब इस बारे में खुद पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक ने चुप्पी तोड़ी है.
पोपटलाट की लाइफ में लड़की की एंट्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में फैंस सालों से पोपटलाल की शादी का इंतजार कर रहा है. वहीं, अब शो में एक बार फिर से पोपटलाल की जिंदगी में एख नई लड़की की एंट्री होने वाली है और फिर से वो दूल्हा बनने का सपना देखने वाला है. लेकिन क्या इस बार उसका घर बस पाएगा. इस बारे में खुद एक्टर श्याम पाठक ने ई-टाइम्स संग बातचीत की. उन्होंने कहा- 'जब भी शो में शादी का ट्रैक आता है तो फैंस उत्साहित हो जाते हैं.'
कब होगी पोपटलाट की शादी?
श्याम पाठक ने आगे कहा- 'पोपटलाल की शादी क्या सच में होगी? इस ट्विस्ट के लिए लोग ट्रैक देखते हैं, क्योंकि इसकी कहानी और मजेदार हो जाती है. आप खुद देख सकते हैं कि मैं दूल्हे के लुक में नजर आ रहा हूं. कई सारे उत्साहित पल हैं. लेकिन जल्द लोगों को पता चलेगा कि मेरी शादी होगी या नहीं. अब मेकर्स पोपटलाल की शादी कराएंगे या नहीं. लेकिन मुझे भरोसा है कि एक दिन पोपटलाल का घर जरूर बसेगा.' श्याम पाठक ने फैंस को भरोसा दिलाया की एक दिन पोपटलाल की शादी जरूर होगी.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर से एक्टर तक, कईयों से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम, एक की पत्नी ने तो लगाया था घर तोड़ने का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us