New Update
/newsnation/media/media_files/h18NQW4rtNXulx6Ihn0W.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गोली' का रोल निभाने वाले एक्टर कुश शाह (Kush Shah) ने शो को अलविदा कह दिया है. मेकर्स ने यूट्यूब चैनल पर कुश का एक वीडियो शेयर किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Kush Shah Left TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो साल 2008 से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. आज भी इसके दर्शक एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. कॉमेडी पर बेस्ड इस शो के हर एक कैरेक्टर की अलग पहचान है और जेठालाल से लेकर बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू सेना सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि अब टप्पू सेना के एक और सदस्य ने शो से अलविदा कह दिया. मेकर्स ने उसकी जगह नए शख्स का परिचय कराया है जो उनकी जगह भूमिका निभाएंगे.
कुश शाह ने शो को कहा अलविदा
बता दें कि, शो में 'गोली' का रोल निभाने वाले एक्टर कुश शाह (Kush Shah) ने शो को अलविदा कह दिया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के यूट्यूब चैनल पर कुश का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें शो में कुश की शुरुआत से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया गया है. कुश अपने दर्शकों का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने और गोकुलधाम सोसायटी ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. कुश शाह ने कहा, 'नमस्ते दर्शकों और हमसे प्यार करने वाले छोटे-छोटे बच्चों. मैं आपका गोली (गुलाब कुमार) आपको तहेदिल से प्रणम करता हूं. जब यह शो शुरू हुआ था, जब आपकी और मेरी पहली मुलाकत हुई. तब मैं बहुत छोटा था. आपने तबसे लेकर अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है.'
कैसे कुश शाह बना गोली?
कुश शाह ने आगे कहा, 'जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने मुझे दिया है. यहां पर मेरी खूब सारी यादें बनी. मैंने बहुत एन्जॉय किया. मेरा बचपन यहां पर बीता और सबसे इम्पोर्टेंट जब एक पौधा पेड़ बनता है तो मैं भी यहां बड़ा हुआ'. इसके बाद कुश ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी क धन्यवाद किया. कुश ने बताया कि, उन्होंने मुझ पर विश्वास रखा और मेरे कैरेक्टर को हमेशा इतना इंटरेस्टिंग बनाया. उनके विश्वास के कारण ये कुश शाह गोली बना.'
ये भी पढ़ें- Toxic: यश के साथ रोमांस करने पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट