/newsnation/media/media_files/2025/11/09/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-bhavya-gandhi-aka-tappu-return-after-8-years-actor-revealed-2025-11-09-17-47-07.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. जी हां, 2008 में शुरू हुआ ये शो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के हर किरदार ने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है, खासकर टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने. भव्या ने साल 2008 से 2017 तक इस शो में टप्पू की भूमिका निभाई और इसी किरदार ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई.
वहीं भव्या के शो छोड़ने के बाद से ही ये चर्चा बनी रहती है कि क्या वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करेंगे. जिसके बाद, अब खुद एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की है और साथ ही अपनी फीस का भी खुलासा किया है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
भव्या गांधी ने बताई अपनी फीस की सच्चाई
हाल ही में Hindi Rush को दिए एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने शो में अपने अनुभव और फीस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि शो के लिए कितने पैसे मिलते थे, क्योंकि मैं तब काफी छोटा था. सारे पैसों का लेन-देन मेरे मम्मी-पापा संभालते थे. मैंने यह शो इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने गुजराती फिल्मों की ओर रुख किया, और अब वहां भी अपनी पहचान बना ली है.'
क्या 8 साल बाद टप्पू बनकर लौटेंगे भव्या गांधी?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करना चाहेंगे, तो भव्या ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, अगर मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा. मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया हो. इस शो का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान है. इसके लिए मैं शो की पूरी टीम का हमेशा आभारी रहूंगा.'
भव्या के इस बयान के बाद फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं और पुराने टप्पू को फिर से देखने की उम्मीद जता रहे हैं.
‘तारक मेहता’ की स्टारकास्ट आज भी जीत रही दिल
वहीं शो की बात करें, तो इसमें आज भी कई लोकप्रिय कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें दिलीप जोशी (जेठालाल), मुनमुन दत्ता (बबीता), मंदार चंदवादकर (भिड़े), सुनयना फौजदार (अंजलि), सचिन श्रॉफ (तारक मेहता) और श्याम पाठक (पत्रकार पोपटलाल) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ का बेटा ही नहीं, राहा कपूर समेत इन 7 स्टार किड्स का नवंबर में हुआ है जन्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us