/newsnation/media/media_files/2026/01/19/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-actress-munmun-dutta-reacted-on-memes-with-jethalal-aka-dilip-joshi-2026-01-19-20-07-12.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: (Sony)
Munmun Dutta-Dilip Joshi: टीवी की दुनिया में बबीता जी के नाम से फेमस मुनमुन दत्ता एक बार सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में मुनमुन ने कई बातों का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर बात इस बातचीत में शेयर की है और हर सवालों का भी जवाब दिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जेठालाल और बबीता जी को लेकर बनने वाले मीम्स को लेकर खुलकर बात की है.
जेठालाल-बबीता जी के मीम्स को लेकर कही ये बात
मुनमुन दत्ता ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि, 'अगर बीटीएस वीडियो और फोटोज शेयर किए जाएं तो दर्शक उसे देखकर पागल हो जाएंगे वो इतने कमाल के हैं. बहुत सारी चीजें मैं भूल गई हूं, 17 साल हो गए हैं. कितने सारे सीन किए हैं हमने. आगे सीन देखकर हसी नहीं आती पूछने पर बोला कि, 'अरे बहुत, मजेदार होते हैं. मैं तो कितनी बार बोलती हूं कि कभी-कभी अगर आपने बीटीएस कभी रिलीज किया ना शो का इट्स क्रेजी. इतने पल हमारे होते हैं. समझ लो हम कोई सीन करने वाले हैं, उसके पहले हम सीन रीडिंग करते हैं. जब हम एक साथ एक सीन पढ़ रहे होते हैं तो उसमें हम कुछ अपना डाल देते हैं और उसे एक अलग ही टेनजेंट पर ले जाते हैं.
पसंदीदा ट्रैक के बारे में बताया
मुनमुन दत्ता ने आगे शो में अपना सबसे पसंदीदा ट्रैक को लेकर कहा कि,'भूतनी वाले ट्रैक के लिए कलाकारों और क्रू ने कई दिनों तक शूटिंग की और रात में भी शूटिंग की. भूतनी वाला ट्रैक सबसे पॉपुलर ट्रैक्स में से एक रहा है. ये सीक्वेंस बहुत पॉपुलर हुआ. मुझे याद है कि हमने काफी देर काफी देर तक शूटिंग की और रात में भी शूटिंग की. बहुत मजा आया.
ये भी पढ़ें: तारक मेहता की बबीता जी इंडियन नहीं विदेशी लड़के से करेंगी शादी? Munmun Dutta ने खुद किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us