Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sonalika Joshi On Tagged As Chain Smoker: टीवी इंडस्ट्री और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. जी हां, दर्शकों का पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वो माधवी भाभी का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के चलते वह घर-घर में इसी नाम से पहचानी जाती हैं. वहीं सोनालिका जोशी शो के शुरुआती दिनों से ही इसका हिस्सा रही हैं और हमेशा विवादों से दूर रहती आई हैं.
हालांकि, एक बार उनका एक फोटोशूट विवादों में आ गया था, जब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वो सिगरेट हाथ में लिए नजर आ रही थीं. तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि वह चेन स्मोकर हैं. ऐसे में अब उन्होंने इस पर सफाई दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
'सिर्फ पोज था, सिगरेट पी ही नहीं रही थी'
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनालिका जोशी ने इस पुराने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसके लेकर कहा, 'मैंने सिर्फ सिगरेट को पकड़ा हुआ था और बैठी थी. मैं स्मोक नहीं कर रही थी. ये केवल स्टाइल और पोज के लिए था. लेकिन अचानक यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगीं कि मैं चेन स्मोकर हूं, और न जाने क्या-क्या बातें होने लगीं.' उन्होंने बताया कि उन्होंने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि उन्हें लगा कि चुप रहना ही बेहतर है. सोनालिका ने साफ कहा कि, 'मैंने कहा कि लोगों को जो कहना है कहने दो.'
'परिवार की राय सबसे ज्यादा मायने रखती है'
सोनालिका जोशी ने आगे कहा कि उनके लिए सबसे अहम उनका परिवार है और उनके परिवार को पता है कि वह कैसी इंसान हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा परिवार मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर उन्हें पता है कि मैं कैसी हूं, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं और क्या छापते हैं?'
ये भी पढ़ें: आ गई टॉप 10 एक्टर और एक्ट्रेसेस की नई लिस्ट, शाहरुख, दीपिका को पीछे छोड़ ये स्टार्स बने नंबर 1