/newsnation/media/media_files/nTDg0UOnOtbWT15oBUjE.jpg)
/newsnation/media/media_files/WM9pZ6G8A3a81sD7DFAg.jpg)
ओटीटी की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दीवा ने गुलाबी रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अपनी अदाओं से होश उड़ा दिए हैं
/newsnation/media/media_files/QA7OevIe5z6USzsnxojP.jpg)
तापसी की ये साड़ी कस्टिमाइज है जिसके ब्लाउज पर गुलाब के फूल का डिजाइन बना हुआ है. जंगल थीम पर बनी इस साड़ी में तापसी बला सी खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/snjwyWK0cCvDSQMRwscK.jpg)
Phir Aayi Hasseen Dillruba के प्रमोशन इवेंट में जब तापसी ये साड़ी पहनकर आईं तो फैंस उन्हें ताकते ही रह गए. तापसी इस फिल्म के पहली पसंद नहीं थी लेकिन फिर भी ये रोल उनकी झोली में आ गिरा.
/newsnation/media/media_files/OUJthZbZx39n4wFAWM6t.jpg)
यूं भी आजकल एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना रहा हैं. इस व्हाइट एम्ब्रॉयडरी साड़ी में एक्ट्रेस रेट्रो वाइव दे रही हैं.
/newsnation/media/media_files/SX18QgT1fM1l8VtZLSs0.jpg)
बालों में गुलाब का फूल लगाए तापसी इस सुर्ख लाल साड़ी में टोटल देसी और भारतीय नारी जैसी जंच रही हैं.
/newsnation/media/media_files/zTTOzqVRe0ytKCQe2AjH.jpg)
ब्लू प्लेन साड़ी, खुले बाल और मदहोश अदाओं के साथ मुस्कुराती हुई तापसी पन्नू अपने फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं.
/newsnation/media/media_files/KmiGQlgxiFUbKqBagGxt.jpg)
बॉस लेडी लुक में साड़ी को कैरी करना कोई तापसी से सीखे, वह इस ब्लैक एंड रेड कलर के कॉम्बो में गजब ढा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/4X2CXUE8rpap78tNlgls.jpg)
लाइट शेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी, खुले बाल और बालों में लगा हेयरबैंड तापसी एकदम राजकुमारी जैसी लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/1843NkA6QvYhEWEBbLeN.jpg)
इस प्लेन पिंक साड़ी में हसीन दिलरुबा की रानी के नखरीले अंदाज पर कोई भी दिल हार जाएगा.