'मौलाना' से मिलने पर स्वरा भास्कर को मिली नफरत, पैगंबर मोहम्मद पर दिया बयान हुआ वायरल

Swara Bhaskar Troll: स्वरा भास्कर हाल ही में मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ नजर आई थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल करते भी नजर आए. इसी बीच अब एक्ट्रेस का पैगंबर मोहम्मद पर दिया बयान भी सुर्खियों में आ गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-18T205122.610

Swara Bhaskar Troll

Swara Bhaskar Troll: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी अंके लिए जानी जाती हैं. भले ही स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इस वक्त स्वरा भास्कर अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस की ये तस्वीर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ है, जिससे उन्होंने बीते दिनों मुलाकात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति फहाद अहमद भी मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ पोज देते नजर आए थे. अब जैसे ही एक्ट्रेस की मौलाना सज्जाद नोमानी संग की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisment

मौलाना से मिलने पर हुईं ट्रोल

लोगों का कहना है कि जो एक्ट्रेस अक्सर महिलाओ की हक की बात करती थीं, वो आज ऐसे इंसान से मिल रही हैं जो हमेशा से ही महिलाओं की शिक्षा के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में फेमिनिज्म की बात करने वाली स्वरा को इस मुलाकात के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ एक्ट्रेस अपने लुक की वजह से भी ट्रोल हो रही हैं.लोगों का कहना है कि अब फहाद से शादी के बाद वह पूरी तरह से मुस्लिम बन गई हैं.

पैगंबर मोहम्मद पर दिया था ये बयान 

इसी बीच अब एक्ट्रेस का पैगंबर मोहम्मद पर दिया बयान भी सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, स्वरा भास्कर ने हिंदू होते हुए जब एक मुस्लिम नेता फहद अहमद से शादी की थी, तब भी लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी. एक्ट्रेस तब से अपने विरोधियों को मुहतोड़ जवाब भी दिया था, जिसका वीडियो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि 'हुजूर पैगंबर मोहम्मद को सम्मान देने के लिए ये जरूरी नहीं की आप किस जाति में पैदा हो. स्वरा आगे दीन और ईमान का जिक्र करते हुए कहती हैं कि अगर भाजपा की सरकार बन गई तो ये लोग आपकी मस्जिदों को गिरा देंगे. आप मत भूलिए कि किस तरह बीजेपी के नेताओं ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को माला पहनाई थी? मेरे पति के दीन पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें, फहाद अहमद से शादी के बाद से स्वरा भास्कर फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन को इस जवाब ने बनाया मिस यूनिवर्स, महिलाओं के बारे में कही थी ऐसी बात, जजेस हो गए थे इंप्रेस

swara bhaskar Fahad ahamad Swara Bhasker and Fahad Ahmad Actress Swara Bhaskar latest-news Entertainment News in Hindi Swara Bhaskar Troll
      
Advertisment