सस्पेंस थ्रिलर से रोमांटिक और डार्क कॉमेडी तक, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज

OTT Release From 25th To 31st August: आपको इस वीक ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिलने वाला है. जी हां, आपको इस हफ्ते की नई फिल्में और सीरीज रिलीज के बारे में बताने वाले हैं.

OTT Release From 25th To 31st August: आपको इस वीक ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिलने वाला है. जी हां, आपको इस हफ्ते की नई फिल्में और सीरीज रिलीज के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
suspense thriller to romantic and dark comedy these new movies and series releasing on OTT this wee

OTT Release From 25th To 31st August

OTT Release From 25th To 31st August: अगस्त 2025 का आखिरी हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनमें डार्क कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा से लेकर सुपरहीरो एक्शन तक हर जॉनर का मसाला मौजूद है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर 25 से 31 अगस्त के बीच क्या-क्या रिलीज हो रहा है,  तो चलिए हम आपको इन सबके नाम और तारिक डिटेल में बताते हैं. 

मेट्रो... इन दिनों

Advertisment

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक एंथोलॉजी फिल्म में चार अलग-अलग उम्र के जोड़ों की कहानियां दिखाई गई हैं. स्टारकास्ट में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख शामिल हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

माई डेड फ्रेंड ज़ो

ये डार्क कॉमेडी-ड्रामा अफगान वॉर की एक महिला सैनिक मेरिट की कहानी है, जो PTSD और सर्वाइवर गिल्ट से जूझ रही है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा / हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2

जैकी हॉवर्ड की सिल्वर फॉल्स में वापसी और वाल्टर फैमिली के साथ उसकी नई शुरुआत की कहानी, जिसमें प्यार, उलझन और इमोशन का तड़का है. ये सीजन 10 एपिसोड का है. ये ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज

सबा आजाद और सोनी राजदान स्टारर ये फिल्म कश्मीरी गायिका राज बेगम की प्रेरणादायक कहानी को दिखाती है. यह कहानी उन महिलाओं को भी समर्पित है, जिन्होंने सामाजिक रुकावटों को तोड़कर अपनी पहचान बनाई. ये आपको ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 29 अगस्त को देखने को मिलेगी

द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ

द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ 27 अगस्त से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली देखी जा सकेगी. इसके पहले तीन एपिसोड प्रीमियर के दिन ही जारी कर दिए जाएंगे. फिर 24 सितंबर को सीजन के एंड से पहले हर बुधवार को नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. 

द थर्सडे मर्डर क्लब

द थर्सडे मर्डर क्लब रिचर्ड ओस्मान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. ये सीरीज क्लब के चार सदस्यों की कहानी है जो सालों तक काल्पनिक हत्याओं के बारे में पढ़ने और उन्हें सुलझाने के बाद खुद को एक असली हत्या के रहस्य में फँसा पाते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

थंडरबोल्ट्स

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की लेटेस्ट एडिशन थंडरबोल्ट्स थिएटर् के बाद अब ओटीटी पर धमाका करने आ रही है. ये फिल्म 22 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी. वहीं अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. सुपरहीरो फिल्मों के शौकिन इसे जियो हॉटस्टार पर 27 अगस्त से देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Ek Chatur Naar: ब्लैकमेलिंग की कहानी में कौन निकलेगा असली चतुर? दिव्या खोसला-नील नीतिन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ott Release new ott release this week OTT Release This Weekend OTT Release This Week
Advertisment