तलाक के बाद एक्स पत्नी संग डेट नाईट पर गए सुष्मिता सेन के भाई, शेयर की रोमांटिक फोटोज

Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife- सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन हाल ही में एक्स पत्नी चारू असोपा संग डेट नाईट पर गए . जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife- सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन हाल ही में एक्स पत्नी चारू असोपा संग डेट नाईट पर गए . जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Susmita Sen brother Rajeev Sen date night with ex wife Charu Asopa share romantic photos on instagra

Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife

Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों अपनी एक्स पत्नी चारू असोपा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल ने साल 2023 में तलाक ले लिया था. वही दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाये थे. लेकिन बेटी जियाना के खातिर दोनों साथ भी आए. इस बीच कपल फ़ैमिली ट्रिप में गए, इस दौरान राजीव और चारू काफ़ी करीब नज़र आए, जिसके बाद से दोनों के रिलेशन पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. 

रोमांटिक डेट पर गया कपल 

Advertisment

राजीव सेन हाल ही में एक्स पत्नी चारू और बेटी जियाना के साथ वक्त बिताने के लिए बैंकॉक ट्रिप पर गए. तलाक के बाद भी राजीव बेटी और एक्स पत्नी के साथ परफेक्ट फैमली की तरह क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करते दिखे. अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक्स वाइफ संग डेट नाइट की तस्वीरें शेयर कर दी जिसे देखकर फैन्स हैरान है. फोटोज में राजीव और चारु एक कपल की तरह पोज देते नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक दूजे की आंखों में खोए नज़र आ रहे हैं. वही एक फोटो मैं राजीव और चारु ने एक दूजे को कसकर पकड़ा भी हुआ है. दोनों के बीच तलाक के बाद इस बान्डिंग को देख लोग सवाल उठा रहे हैं. 

लोग उठा रहे तरह-तरह के सवाल 

राजीव और चारू को तलाक के बाद इस तरह से डेट पर जाता देख लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगो का कहना है आखिरकार तलाक के बाद राजीव और चारु के बीच ये कैसा रिश्ता है. ‎पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘ये चल क्या रहा है?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-  'सिचुएशन शिप का ब्रांड एंबेसडर इन्ही दोनों को बनाना देना चाहिए’ वही कुछ का कहना है की क्या दोनों फिर से साथ आगए हैं. हालांकि अभी तक इस एक्स कपल ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऑफिसियल नहीं कहा है. बता दे, दोनों ने 2019 में शादी की थी और 2023 में इनका तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, यहां जानें क्या है ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा पूरा मामला?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi charu asopa and rajeev sen rajeev sen charu asopa divorce rajeev sen Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife
Advertisment