/newsnation/media/media_files/2025/09/15/susmita-sen-brother-rajeev-sen-date-night-with-ex-wife-charu-asopa-share-romantic-photos-on-instagra-2025-09-15-13-14-40.jpg)
Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife
Rajeev Sen Date Night with Ex- Wife: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों अपनी एक्स पत्नी चारू असोपा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल ने साल 2023 में तलाक ले लिया था. वही दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाये थे. लेकिन बेटी जियाना के खातिर दोनों साथ भी आए. इस बीच कपल फ़ैमिली ट्रिप में गए, इस दौरान राजीव और चारू काफ़ी करीब नज़र आए, जिसके बाद से दोनों के रिलेशन पर लोग सवाल उठाने लगे हैं.
रोमांटिक डेट पर गया कपल
राजीव सेन हाल ही में एक्स पत्नी चारू और बेटी जियाना के साथ वक्त बिताने के लिए बैंकॉक ट्रिप पर गए. तलाक के बाद भी राजीव बेटी और एक्स पत्नी के साथ परफेक्ट फैमली की तरह क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करते दिखे. अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक्स वाइफ संग डेट नाइट की तस्वीरें शेयर कर दी जिसे देखकर फैन्स हैरान है. फोटोज में राजीव और चारु एक कपल की तरह पोज देते नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक दूजे की आंखों में खोए नज़र आ रहे हैं. वही एक फोटो मैं राजीव और चारु ने एक दूजे को कसकर पकड़ा भी हुआ है. दोनों के बीच तलाक के बाद इस बान्डिंग को देख लोग सवाल उठा रहे हैं.
लोग उठा रहे तरह-तरह के सवाल
राजीव और चारू को तलाक के बाद इस तरह से डेट पर जाता देख लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगो का कहना है आखिरकार तलाक के बाद राजीव और चारु के बीच ये कैसा रिश्ता है. पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘ये चल क्या रहा है?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'सिचुएशन शिप का ब्रांड एंबेसडर इन्ही दोनों को बनाना देना चाहिए’ वही कुछ का कहना है की क्या दोनों फिर से साथ आगए हैं. हालांकि अभी तक इस एक्स कपल ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऑफिसियल नहीं कहा है. बता दे, दोनों ने 2019 में शादी की थी और 2023 में इनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, यहां जानें क्या है ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा पूरा मामला?