Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं इस बीच अब बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. जिसमें एसएसआर और सालियान की मौत मामले में आदित्य ठाकरे से पूछताछ और गिरफ्तारी की मांग की गई है. इस मामले में फैंस और परिवार अब भी न्याय की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.
इस दिन होगी सुनवाई
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट कथित तौर पर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने वाला है. जिसमें मौत की आगे की जांच की मांग की गई है. ये सुनवाई 19 फरवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दायर जनहित याचिका में दोनों घटनाओं के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों पर सवाल उठाए गए हैं और सच को बाहर लाने के लिए मांग उठाई है.
एसोसिएशन अध्यक्ष ने की ये मांग
8 जून को एक पार्टी के टाइम सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान ने अपने बॉयफ्रेंड से बहस के बाद कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक हफ्ते से भी कम समय के बाद एक्टर की मौत की खबर आई थी. जिससे पूरा देश टूट गया था. वहीं अब इस केस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने आदित्य ठाकरे से हिरासत में पूछताछ की मांग की है.
आदित्य ठाकरे पर लगा था इल्जाम
इस केस की शुरुआत में दोनों मौतों को आत्महत्या बताया था. वहीं जहां पर मैनेजर के परिवार ने आत्महत्या के कारणों को स्वीकार किया था. वहीं एक्टर के परिवार और उनके फैंस ने इसे नहीं माना और इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. उस समय, ऐसी अफवाहें थीं कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे कथित तौर पर संदिग्ध मौतों में शामिल थे.
https://www.instagram.com/p/DFulCnKtdmO/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस कर रहे है न्याय की मांग
हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया था. सुशांत सिंह के फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सुशांत की बहन भी अक्सर अपने भाई के लिए न्याय की मांग करती नजर आती हैं और इसके लिए वो सोशल मीडिया पर वीडियोज भी शेयर करती हैं.