/newsnation/media/media_files/2025/06/13/8MXJQ8FPDI5DdTyW1SnG.jpg)
Sushant Singh Rajput Death Anniversary
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज 5 साल हो गए हैं. आपको बता दें कि 14 जून 2020 को आई उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत ने कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली थी. वहीं उनका मुस्कुराता चेहरा, गहरी सोच और शानदार एक्टिंग आज भी हर किसी के दिल में बसी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने एक एक्टर से बात की थी. चलिए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं.
मौत से पहले सुशांत ने की थी इस एक्टर से बात
दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म 'भैया जी' के प्रमोशन के दौरान सुशांत को याद किया था. बता दें, मनोज और सुशांत ने साल 2019 की फिल्म ‘सोनचिरैया’ में साथ काम किया था. दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड बन गया था. वहीं सुशांत को लेकर मनोज ने खुलासा किया था कि सुशांत ने अपनी मौत से ठीक 10 दिन पहले उनसे बात की थी.
इस चीज से परेशान थे सुशांत
बता दें, मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया था कि, 'सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से बहुत परेशान रहते थे. वो ऐसे वे ऐसे आर्टिकल से दुखी थे जिनमें बिना किसी सबूत के बातें लिखी जाती थीं. वह बहुत अच्छे इंसान थे और हर अच्छे इंसान को ऐसी बातों से तकलीफ होती है.'
मनोज ने आगे बताया कि 'वो मुझसे अक्सर पूछते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए. मैंने हमेशा कहा कि इन बातों को दिल पर मत लो. मैंने मजाक में कहा था कि मैं उन लोगों से मिलूंगा जो ये आर्टिकल्स छापते हैं और कहूंगा कि अगली बार झूठी खबरें छापी तो मैं आकर मारूंगा. इस पर वह खूब हंसते थे और कहते थे, ‘सर, सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं.'
ये बात रह गई अधूरी
वहीं मनोज ने याद करते हुए ये भी बताया था कि, 'सुशांत मुझसे कहते थे, सर मैं आपके हाथ का बना मटन खाना चाहता हूं. तब मैंने कहा था कि जब भी बनाऊंगा, तुम्हें जरूर खिलाऊंगा, लेकिन दुर्भाग्यवश, ये बात अधूरी रह गई. अब भी यकीन नहीं होता कि सुशांत चला गया.
मनोज बाजपेयी ने दुख जताते हुए कहा था कि, 'उसके सिर्फ 10 दिन बाद ही उसकी मौत की खबर आ गई. मुझे आज भी विश्वास नहीं होता कि सुशांत और इरफान खान दोनों अब हमारे बीच नहीं हैं. वो बहुत जल्दी चले गए. सुशांत का भविष्य बहुत उज्ज्वल था. उसके पास जो स्किल्स और टैलेंट था, वो बहुत आगे जा सकता था.'
ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट्स पर मारे घुसे, छीन लिया फोन, इस एक्ट्रेस के साथ बॉयफ्रेंड ने की थी शर्मनाक हरकत