/newsnation/media/media_files/2024/10/26/wD8xNjlVZDZfdyEiphop.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/JUeNxYfsvX4eX9QWZAvQ.jpg)
सुरभि ज्योति दीवाली के त्यौहर से पहले शादी रचा रही हैं. ऐसे में उन्होंने दिए जलाकर शादी की रस्मों की शुरुआत की है.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/8r7m12qrDQi09nLXKwJ3.jpg)
ट्रेडिशनल आउटफिट में सुरभि और सुमित सूरी दोनों ने हाथ में दिए लेकर शादी की रस्मों को शुरू किया और साथ में दूल्हा-दुल्हन बनने से पहले का ग्लो दिखाया.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/g0BtP1UUDhzVcVUpVsol.jpg)
कपल ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट में शादी का फैसला किया है. सुरभि और सुमित ने दिए जलाकर पूरा जंगल जगमग कर दिया.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/4e0DbQhe9IS44IIzhCIq.jpg)
सुरभि और सुमित दोनों ओलिव कलर के वाइव्रेंट आउटफिट में नजर आ रहे हैं, इसे देखकर लगता है ये तस्वीरें उनकी हल्दी की रस्म की हो सकती हैं. कपल शादी से पहले की तस्वीरों में खूबसूरत पोज़ दिए, जहाँ उन्होंने जंगल के बीच दीये जलाए और अपने मिलन का जश्न मनाया.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/OF7XinowmwAzPuxVYkfQ.jpg)
दुल्हन बनने सुरभि ने कैप्शन में लिखा, "ये जड़ें गहरी हैं, धूप और बारिश, लचीलापन और कहानियां लेकर चलती हैं. सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में, ऊंचे खड़े पेड़ों और हमें संपूर्ण रखने वाले पांच तत्वों का सम्मान करते हुए यहां अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया है."