मुंह में सिगार, सिर पर हैट पहने, बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में दिखें 'रॉकी भाई'
Yash Birthday Special: 'रॉकी भाई' बन बड़े पर्दे पर छाने वाले सुपरस्टार ने अपनेन बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Yash Birthday Special: 'रॉकी भाई' बन बड़े पर्दे पर छाने वाले कन्नड़ सुपरस्टार यश आज यानी 8 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन (Yash Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज (Toxic Teaser Out) कर दिया गया है. गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) के डायरेक्शन में बनी टॉक्सिक का टीजर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्टर का लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
Advertisment
यश का लुक मचा रहा धमाल
Toxic के टीजर में यश (Actor Yash) का लुक देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. 59 सेकंड के टीजर की शुरुआत एक्टर की एंट्री से होती है, जिसमें वो विंटेज कार से एक कैसीनो में पहुंचते हैं. जैसे ही एक्टर कार से उतरते हैं, फैंस की दिल की धड़कन तेज हो जाती है. मुंह में सिगार, सिर पर हैट पहने यश का लुक बेहद शानदार लग रहा है. एक्टर क्लब के अंदर बार डांसर्स के साथ रोमांस करते नजर आए. वहीं, लड़की पर शराब की बोतल उड़ेल देते हैं. टीजर देख ये तो साफ हो गया है कि फिल्म में एक्टर का किरदार बिगड़ैल नजर आने वाला है.
कौन होगी यश की हिरोइन?
बता दें, KGF 2 के बाद ये यश टॉक्सिक से लोगों के बीच तहलका मचाने आ रहे हैं. फिल्म में एक्टर के साथ पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आने वाली थी. लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा(Nayanthara) यश की बड़ी बहन का किरदार निभाएंगी. वहीं यश के अपोसिट कौन एक्ट्रेस होगी इसके नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं, टॉक्सिक की कहानी क्या होगी फिलहाल टीजर देखकर वो पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.