वो फिल्म जिसमें नजर आईं थीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, खूब मचा था धमाल!

Rajinikanth Wife Film: इस खबर में हम आपको उस इकलौती फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता दिखीं थीं. चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
superstar Rajinikanth real wife Lata do only one film know the name

Rajinikanth Wife Film

Rajinikanth Wife Film: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. जी हां, लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ने ऑफिसियल घोषणा कर दी है कि ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment

वहीं ‘कुली’ के बाद रजनीकांत ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे, जिसे नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज अगले साल होने की उम्मीद है. 74 वर्ष की उम्र में भी रजनीकांत की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. वो आज भी साउथ इंडस्ट्री के 'मास हीरो' माने जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें...

विलेन से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सफर

करीब 50 साल से रजनीकांत तमिल सिनेमा का एक अटूट स्तंभ बने हुए हैं. करियर की शुरुआत उन्होंने विलेन के किरदारों से की थी, लेकिन अपनी मेहनत, अनोखे स्टाइल और करिश्माई व्यक्तित्व के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. उनका हर किरदार, हर संवाद और हर एंट्री सीन फैंस के लिए आज भी किसी उत्सव से कम नहीं होता.

रजनीकांत की दिलचस्प लव स्टोरी

इसके अलावा, उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है. लता रजनीकांत से उनकी मुलाकात तब हुई थी, जब वो एक कॉलेज छात्रा थीं और एक इंटरव्यू के लिए रजनीकांत से मिलने आई थीं. लता उस समय एथिराज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं. इस पहली मुलाकात ने ही दोनों के दिलों को करीब ला दिया और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. 1981 में रजनीकांत और लता शादी के बंधन में बंधे. आज उनकी दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या. बता दें, उनकी बेटी ऐश्वर्या एक्टर धनुष की एक्स पत्नी भी रह चुकी हैं और उनकी दूसरी बेटी सौंदर्या फिल्म निर्देशक हैं.

लता का फिल्मी कनेक्शन

हालांकि, रजनीकांत की पत्नी लता एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी. इस फिल्म का नाम था ‘अग्नि साची’, जो 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रजनीकांत के मेंटर के. बालचंदर ने डायरेक्ट किया था. इसमें शिवकुमार और सरिता लीड रोल में थे, जबकि रजनीकांत और लता ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. खास बात ये थी कि दोनों ने फिल्म में अपने असली नामों से ही अभिनय किया था. इसके अलावा, लता ने कुछ फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने सारेआम उतारी थी अपने को-एक्टर की पैंट, लड़की को किस करते हुए भी वायरल हुआ था फोटो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rajinikanth rajinikanth film jailer Rajinikanth film Rajinikanth Wife Film
      
Advertisment