/newsnation/media/media_files/2025/03/21/j99pA9Cx61IHm3CWSDqV.jpg)
Image Credit: Social Media
Sunny Leone Bhojpuri Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो 'लड़की दीवानी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है और और अब यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में में भी शामिल हो गया है, इस गाने में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है, जिससे यह गाना और भी खास बन गया है.
सनी लियोनी और नीलकमल सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल
म्यूजिक वीडियो में सनी लियोनी का जबरदस्त डांस और नीलकमल सिंह की शानदार गायकी ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है, इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक का क्रेडिट आर जे कॉन्ग को जाता है, जिन्होंने 'गुलाब', 'कबीर के दोहे', और 'मैं तुझे कैसे' नाम के गानों से भी खूब लोकप्रियता बंटोरी थी. इस गाने को टी-सीरीज ने अपने म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया है.
नीलकमल सिंह ने गाने के रिस्पांस पर जताई खुशी
एक इवेंट के दौरान नीलकमल सिंह ने बताया कि इस गाने को लेकर काफी समय से उत्साहित थे, उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से कुछ नया ट्राई करना चाहता था, और 'लड़की दीवानी' इस लिहाज से एकदम परफेक्ट सॉन्ग लगा, भूषण कुमार और टी-सीरीज का जबरदस्त सपोर्ट मिला और मैंने सोचा कि अब पार्टी शुरू होनी चाहिए. यह गाना सिर्फ सुनने के लिए नहीं, बल्कि इसे महसूस करने और डांस करने के लिए बनाया गया है, इसकी बीट्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी और जब इसमें सनी लियोनी का जलवा जुड़ गया, तो धमाका होना तय था.'
सनी लियोनी ने भी शेयर की अपनी एक्साइटमेंट
इवेंट में सनी लियोनी ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'जब मैंने 'लड़की दीवानी' सुना, तो मुझे पहले ही एहसास हो गया था कि यह गाना सुपरहिट होने वाला है, इसकी एनर्जी, बीट्स और वाइब्स इतनी शानदार हैं कि कोई भी इसे सुनकर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएगा.' इस सांग पर अब तक 70 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है, जिससे ये साफ आंका जा सकता है कि लोगों को सनी का ये भोजपुरी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
Bhojpuri Song: भोजपुरी के इस नए गाने ने छोड़ा सबको पीछे, लोग बार-बार देख रहे Video