'एडल्ट टॉयज' बेचकर करोड़ों कमाती हैं ये एक्ट्रेस, बोल्ड अंदाज के लिए हैं मशहूर

This actress has business of Adult toys: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एडल्ट टॉयज बेचकर करोड़ों कमा रही हैं. इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर आप सब हैरान होने वाले हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (13)rfbhrt

एडल्ट टॉयज बेचती हैं ये एक्ट्रेस

This actress has business of Adult toys: इस बात में कोई दो राय नहीं, कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां सिर्फ एक्टिंग करना ही नहीं बल्कि बिजनेस संभालना भी जानती हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनके पास कमाल की बिजनेस सेंस है और अपनी इस बिजनेस सेंस का फायदा उन्होंने बखुबी उठाया है खुद का बिजनेस सेट्अप लगाकर.कोई अभिनेत्री बच्चों के कपड़े बेच रही हैं तो किसी ने खुद का जूलरी स्टोर खोला है तो किसी ने रेस्टोरेंट की दुनिया में अपना नाम बनाया है. वहीं एक एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जो एडल्ट टॉयज बेचने का बिजनेस कर रही हैं. आइए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस बेचती हैं  एडल्ट टॉयज

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो सनी लियोनी हैं. एडल्ट फिल्मों की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी भी बिजनेस करने के मामले में पीछे नहीं है. साल 2012 से सनी एक ऑनलाइन एडल्ट स्टोर चला रही है जिसमें जिसमें एडल्ट टॉयज, एट्रेक्टिव कॉस्टयूम, पार्टी वियर, स्विम वियर, लाइफस्टाइल एसेसरीज जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं. इसके साथ ही सनी एक परफ्यूम और कॉस्मेटिक लाइन भी चलाती हैं जिसका नाम ‘लस्ट है.

2,500 से 4,000 तक की होती है कीमत

सनी लियोनी सेक्स टॉयज़ जैसी अडल्ट प्रॉडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी ImBesharam से बतौर ब्रैंड ऐंबैसेडर भी जुड़ी हैं .इस स्टोर में सेक्स टॉयज, बीडीएसएम ऑब्जेक्ट्स, सेक्सी लॉन्जरी, इरोटिक बुक्स, सेक्सी कॉस्ट्यूम्स और इसी तरह की वो चीजें उपलब्ध हैं, जो कि भारत में नहीं मिलते हैं.कंपनी के फाउंडर अरमानी का कहना है कि 2,500 से 4,000 की कीमत वाले इन सेक्स टॉयज़ की डिमांड बॉलिवुड सितारे, अधिकारियों के अलावा दिल्ली और मुंबई के रिहायशी इलाकों में काफी ज्यादा है. राज अरमानी की वेबसाइट पर लिपस्टिक, मस्कारा और हेयरब्रश जैसी दिखने वाली चीजें कुछ और होती हैं. ये चीजें बाहर से कुछ और नज़र आती हैं और अंदर से कुछ और ही होती है. 

ये भी पढ़ें- 'अंडरगारमेंट देखना है...' प्रियंका चोपड़ा के सामने डायरेक्टर ने रखी ये घटिया डिमांड, फिर एक्ट्रेस ने...

latest-news सेक्स टॉयज़ Entertainment News in Hindi actress sunny leone एंटरटेनमेंट न्यूज बेशरम डॉट कॉम This actress has business of Adult toys मनोरंजन की खबरें Sunny Leone हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment