बड़े भाई विक्की के गाने पर Sunny Kaushal का जबरदस्त डांस, देखकर कहेंगे तौबा-तौबा

विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा तहलका मचा रहा है. वहीं अब इस गाने में विक्की के भाई सनी कौशल भी थिरकते नजर आए. सनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा तहलका मचा रहा है. वहीं अब इस गाने में विक्की के भाई सनी कौशल भी थिरकते नजर आए. सनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sunny Kaushal

Sunny Kaushal Tauba-Tauba Dance:  बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर विक्की कौशल इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. एक्टर ने अपनी डांस मूव्स से लड़कियों का दिल धड़का दिया है. अपनी अदाकारी के बाद एक्टर अब अपने किलर लुक्स और डांसिंग स्टाइल से छाए हुए हैं. हाल में रिलीज हुआ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का गाना तौबा-तौबा (Tauba Tauba) तहलका मचा रहा है. वहीं इस गाने में विक्की के डांस को देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं हर कोई तौबा-तौबा  का हुक स्टेप सीख रहा है. वहीं विक्की के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी इस गाने में थिरकते नजर आए. 

Advertisment

सनी कौशल तौबा-तौबा में किया डांस

सनी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस दौरान एक इवेंट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने भाई विक्की कौशल के गाने तौबा-तौबा पर डांस करते दिखे. हालांकि इस दौरान वह हुक स्टेप  नहीं कर पाए, जिसे देख सभी लोग हंसने लगे. सनी कहने लगे की उन्हें ये स्टेप नहीं आता है. बता दें, विक्की का ये गाना और इसका स्टेप काफी ट्रेंड कर रहा है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी विक्की का ये डांस काफी पसंद आया. विक्की ने बताया था कि कैटरीना  उनकी परफॉर्मेंस से खुश थीं, क्योंकि वह हर चीज में बिल्कुल सटीक थे. 

ऋतिक रोशन ने की जमकर तारीफ

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. ऋतिक ने विक्की के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'बहुत बढ़िया यार...स्टाइल बहुत पसंद आया' बदले में विक्की ने आभार जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसे शेयर करते हुए लिखा, ऋतिक से तारीफ मिलने के बाद उनका जीवन सफल हो गया. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने भी विक्की कौशल के डांस मूव्स और इस गाने की खूब तारीफ की थी. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर विक्की की तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'शानदार गाना और डांस है विक्की..."

ये भी पढ़ें- Ulajh Review: उलझा देगी फिल्म की कहानी, Janhvi Kapoor की एक्टिंग में दिखा दम

Vicky Kaushal Sunny Kaushal actor vicky kaushal tauba tauba viral dance video Tauba Tauba song Tauba Tauba
      
Advertisment