/newsnation/media/media_files/2026/01/31/sunny-deol-2026-01-31-17-13-38.jpg)
Sunny Deol
Sunny Deol Film Ghatak 2: ‘गदर 2’ और हालिया रिलीज ‘बॉर्डर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स में शुमार हो गए हैं. जी हां, ‘बॉर्डर 2’ की सक्सेस के बाद सनी देओल इन दिनों हिमाचल प्रदेश की अपनी पसंदीदा जगह मनाली में छुट्टियां बिता रहे हैं. फिल्म देखने के बाद दर्शक भी सनी देओल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच सनी देओल के फैंस के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी फिल्म ‘घातक 2’ की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मनाली पहुंच चुके हैं.
‘घातक 2’ के लिए सनी से मुलाकात करेंगे राजकुमार संतोषी
बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, राजकुमार संतोषी अपनी 1996 की सुपरहिट फिल्म ‘घातक’ का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने सनी देओल से बातचीत भी कर ली है और बताया जा रहा है कि सनी को यह आइडिया पसंद आया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राजकुमार संतोषी मनाली में सनी देओल से मुलाकात कर फिल्म की स्क्रिप्ट नेरेट करेंगे. उम्मीद है कि यह मुलाकात आज यानी 31 जनवरी को हो सकती है.
सीक्वल को लेकर सनी देओल का साफ रुख
अब देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल इस प्रोजेक्ट को कब फाइनल करते हैं और फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है. सनी देओल पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह किसी भी फिल्म का सीक्वल सिर्फ ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए नहीं बनाना चाहते. उनके मुताबिक, ‘गदर 2’ और ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद वह बेहद सोच-समझकर ही आगे के फैसले लेंगे.
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान को मानहानि केस में मिली राहत, कोर्ट ने लगाया अभिनव कश्यप की बदजुबानी पर ताला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us