गोविंदा के अफेयर पर सुनीता आहूजा ने दे डाली धमकी, गुस्से में कहा- 'खुखरी निकाल दूंगी, सतर्क हो जा बेटा'

Sunita Ahuja Angry on Govinda: सुनीता आहूजा ने एक बार फिर गोविंदा के अफेयर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इस बार एक्टर को धमकी दे डाली है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा-

Sunita Ahuja Angry on Govinda: सुनीता आहूजा ने एक बार फिर गोविंदा के अफेयर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इस बार एक्टर को धमकी दे डाली है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sunita-Govinda

Sunita-Govinda Photograph: (Miss Malini-Govinda (Instagram))

Sunita Ahuja Angry on Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स पिछले (Govinda-Sunita Divorce Rumours) काफी समय से चर्चा में बनी हुए है. कहा जा रहा था कि गोविंदा का अफेयर चल रहा हैं. हालांकि तलाक की खबरों पर तो सुनीता ने विराम लगा दिया था. लेकिन वो आए दिन एक्टर के अफेयर पर बात करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने गोविंदा को धमकी दी है. साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को सपोर्ट ना करने की भी बात कही है.

Advertisment

सुनीता आहूजा ने गोविंदा को दी धमकी

हाल ही में सुनीता आहूजा ने मिस मालिनी को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से गोविंदा के अफेयर पर बात की. लेकिन इस बार सुनीता ने एक्टर को धमकी दे डाली और ये भी कहा कि वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. सुनीता ने कहा-  'मैं गोविंदा को नहीं माफ करूंगी, मैं नेपाल की हूं, एक खुखरी निकाल दूंगी ना तो हालत खराब हो जाएगी इसलिए बोलती हूं सतर्क हो जा बेटा अभी भी. ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं तुम थोड़ी ना बेवकूफ हो तुम 63 साल के हो चुके हो.'

बच्चों के बारे में नहीं सोच रहे गोविंदा!

सुनीता ने अपनी बातचीत में आगे ये भी कहा कि गोविंदा अपनी बेटी और बेटे की चिंता नहीं कर रहे हैं. सुनीता ने कहा- 'तुम्हें टीना की शादी करना है, बेटे का करियर है. बेटा होने के नाते उसने कभी भी गोविंदा को नहीं कहा कि यहां फोन कर दो या वहां फोन कर दो. गोविंदा ने भी कोई हेल्प नहीं की, मैंने तो गोविंदा के मुंह पर ये बोला है. उसके नाम में ही गड़बड़ है. उसका नाम गोविंदा है तभी आसपास इतनी गोपियां हैं, यही तो गलत है ना कि मैं जब दुर्गा का रूप धारण करूंगी ना फिर देखना'. बता दें, सुनीता ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि गोविंदा का किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उन्होंने ये भी बताया था कि ये लड़की कोई एक्ट्रेस नहीं है. वहीं, इन दिनों सुनीता अपना यूट्यूब चैनल पर व्लॉग बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- BO Collection: वीर दास की ‘Happy Patel’ या पुलकित सम्राट की ‘Rahu Ketu ’, पहले दिन किसने मारी बाजी?

Govinda Sunita Ahuja
Advertisment