/newsnation/media/media_files/2025/05/12/xLemgxRi8Dj6vSIWoHfy.jpg)
पीएम मोदी- सुनील शेट्टी Photograph: (social media)
PM Modi Speech Bollywood Reaction: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के चार दिन बाद पहली बार राष्ट्र को 12 मई को रात 8 बजे देश को संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जमकर पाकिस्तान को लताड़ा है. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की सेना को सैल्यूट भी किया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स का भी इस पर रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको बताते हैं कि किस बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या कहा.
पीएम मोदी ने शेयर की अहम जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को 12 मई रात 8 बजे संबोधित किया है. पीएम मोदी पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए एक्शन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम जानकारी साझा शेयर की है.
सुनील शेट्टी ने कही ये बात
सुनील शेट्टी ने कहा- ''हमें हमेशा वही एकता दिखानी चाहिए जो हमने दिखाई है.हमारे हौसले बुलंद हैं.जब हम एकजुट नहीं होते हैं, तो हम कमजोर हो जाते हैं. हमें एकजुट रहना होगा."
#WATCH | Wardha, Maharashtra | On PM Modi's address to the nation on #OperationSindoor, actor Suniel Shetty says, "...We should always show the same unity that we have shown...Our spirits are high... When we are not united, we become weak... We have to remain united..." pic.twitter.com/F43EOQ9tuv
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा भारत की तीनों सेनाएं एयरफोर्स, नेवी और आर्मी, बीएसएफ, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. आतंकवाद से निपटने का नया पैमाना तैयार किया.
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "'Terror aur trade ek sath nahi chal sakte, paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte'..." pic.twitter.com/4V8Bg8MnGo
— ANI (@ANI) May 12, 2025