Suniel Shetty on Operation Sindoor: सुनील शेट्टी का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल पर इशारों-इशारों में जवाब दिया.
Suniel Shetty on Operation Sindoor: भारत ने आखिरकार पाकिस्तान को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे डाला है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठीकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. जिससे अब पूरा देश खुशी से झूम उठा है. बॉलीवुड सितारों ने भी इसकी जमकर तारीफ की. इस बीच सुनील शेट्टी का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल पर इशारों-इशारों में जवाब दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जब पैप्स ने सुनील शेट्टी से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने पहले तो चुप्पी साधी. फिर इसके बाद उन्होंने थम्सअप किया और चले गए. एक्टर का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.