Suniel Shetty son Ahan Shetty Post: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में काफी बीजी चल रहे हैं. जी हां, अहान 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीस अब उन्होंने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो काफी दमदार लग रहा है. वहीं खास बात तो ये है कि अहान ने एक पोस्ट करते हुए अपने पिता के बारे में भी कुछ खास बात लिखी है. चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
सेना की वर्दी पहने नजर आए अहान शेट्टी
आपको बता दें कि अहान शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉर्डर 2 से अपने फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो सेना की वर्दी पहने, सिर पर टोपी लगाए और मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं अहान दीवार के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो के उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/05/wetdg-2025-07-05-11-08-33.jpg)
'हर बेटा अपने बाप जैसा बनना चाहता है'
वहीं एक पोस्ट में अहान शेट्टी ने अपनी फोटो के साथ बॉर्डर (1997) से पिता सुनील देओल की तस्वीर वाला एक कोलाज शेयर किया है. कोलाज में सुनील और अहान का लुक एक जैसा दिख रहा है. ऐसे में इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा- 'हर बेटा कहीं ना कहीं अपने पिता की तरह बनना चाहता है.'
वरुण धवन ने भी पोस्ट
वहीं आपको बता दें कि वरुण धवन ने भी 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें अहान का हाथ दिख रहा है जिसपर काफी सारी मिट्टी दिखाई दे रही है. वरुण ने उन्हें टैग किया है जिसके बाद अहान ने भी पोस्ट को रीशेयर किया है. वरुण धवन ने मिट्टी में डूबे अपने बाजू की भी एक फोटो पोस्ट की है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/05/rdsgdfg-2025-07-05-11-18-17.jpg)
ये भी पढ़ें: 'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात