Suniel Shetty ने दी Bollywood को खुली धमकी! खुलेआम कह डाली ये बात

Suniel Shetty Gave Open Threat To Bollywood: अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिव खबर फैलाने वालों को सुनील शेट्टी ने खुलेआम धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे के खिलाफ अगर किसी ने भी कुछ भी नेगेटिव खबरें फैलाई तो वो उसकी धज्जियां उड़ा देंगे.

Suniel Shetty Gave Open Threat To Bollywood: अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिव खबर फैलाने वालों को सुनील शेट्टी ने खुलेआम धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे के खिलाफ अगर किसी ने भी कुछ भी नेगेटिव खबरें फैलाई तो वो उसकी धज्जियां उड़ा देंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update

Suniel Shetty Gave Open Threat To Bollywood: बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी से पंगा हर किसी को भारी पड़ सकता है और अगर कोई भी उनके फैमिली पर उंगली उठाए तो शायद ही वो किसी को बखशे भी. ऐसे में आप तो समझ ही गए होंगे यहां पर बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की, जो इस वक्त कई सारी चीजों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 

Advertisment

बेटे की वजह से सुर्खियों में आए सुनील शेट्टी

जी हां, जहां एक तरफ तो वो अपनी फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में लगातार जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनकी अपकमिंग फिल्म हेराफेरी 3 लगातार सुर्खियों में है. अब यह भी पता नहीं कि हेराफेरी 3 बन भी पाएगी या नहीं. इसी बीच अब सुनील शेट्टी अपने बेटे यानी कि अहान शेट्टी की वजह से एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं. 

'किसी ने भी कुछ भी नेगेटिव खबरें फैलाई तो धज्जियां उड़ा देंगे'

दरअसल, अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिव खबर फैलाने वालों को सुनील शेट्टी ने खुलेआम धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे के खिलाफ अगर किसी ने भी कुछ भी नेगेटिव खबरें फैलाई तो वो उसकी धज्जियां उड़ा देंगे. इस खबर की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर में दो अंजान शख्स ने की घुसने की कोशिश, गार्ड्स ने धर-दबोचा और किया पुलिस के हवाले

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Suniel Shetty Suniel Shetty Interview suniel shetty children suniel shetty news suniel shetty new movie Suniel Shetty On Hera-Pheri 3
      
Advertisment