पापा शाहरुख से टक्कर लेने जिम में सॉलिड बॉडी बना रही हैं सुहाना खान, वर्कआउट VIDEO वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का एक जिम वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. किंग खान की बेटी शानदार बॉडी बनाने काफी मेहनत करती दिख रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
suhana khan workout

Suhana Khan Workout Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चे भी अब खास पहचान रखते हैं. खासतौर पर उनकी लाडली बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया क्वीन हैं. शाहरुख की बेटी सुहाना एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं. फैंस ने उन्हें ओटीटी रिलीज 'द आर्चीज' में देखा है. जल्द ही सुहाना अपने पिता के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' में एक्टिंग करती नजर आएंगी. इसके लिए सुहाना ने कमर कस ली है. वह पिता से टक्कर लेने डबल मेहनत करती दिख रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सलमान खान के चार्मिंग लुक पर लट्टू हुईं मल्लिका शेरावत, आते ही यहां-वहां करने लगीं टच

सुहाना ने किया जबरदस्त वर्कआउट
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. वह अपकमिंग फिल्म अपने पिता शाहरुख खान के साथ करेंगी. इसमें सुहाना और शाहरुख की बाप-बेटी की जोड़ी नजर आएंगी.शूटिंग शुरू होने से पहले, सुहाना ने जबरदस्त वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने फिटनेस गोल सेट कर दिए हैं.

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह एथलेटिक वियर में पुल-अप्स, वेट लिफ्टिंग और दूसरी एक्सरसाइज करती नजर आईं. कैप्शन में उन्होंने पिंक हार्ट, वेट लिफ्टिंग करने वाली महिला और रेड रिबन इमोजी के साथ लिखा यह टॉर्चर करने वाला है.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बताया 'बीमारी', अब झेलनी पड़ रही ट्रोलिंग

फैंस ने सुहाना के पुल-अप को बताया खतरनाक
सुहाना के इस खतरनाक वर्कआउट को देख फैंस ने उनकी खूब तारीफ की और कई सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा, "आपने ये पुल-अप कैसे कर लिया..ये खतरनाक है."दूसरे ने लिखा, “अद्भुत यह फिटनेस का एक रहस्य है, लेकिन सभी के लिए बहुत ज़रूरी है, कृपया जारी रखें.”

सुहाना खान की अगली फिल्म किंग जनवरी 2025 में फ्लोर पर जाने वाली है. यह अगस्त या सितंबर तक शूट की जाएगी. किंग का पहला शेड्यूल जनवरी से मुंबई में शुरू होगा, उसके बाद यूरोप में मैराथन शेड्यूल होगा. फिल्म में सुहाना अपने पापा शाहरुख से टक्कर लेने वाली हैं. ऐसे में वह अपनी बॉडी पर भी मेहनत कर रही हैं. फिल्म में सुहाना कई तरह के स्टंट और एक्शन सीन करती नजर आएंगी. 

सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी किंग में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी होंगे. यह 2026 में ईद पर रिलीज हो सकती है.

actress suhana khan Suhana Khan Shahrukh Khan Suhana Khan Shah Rukh Khan
      
Advertisment