Suhana Khan Birthday: जब भी बॉलीवुड में स्टार किड की बात की जाती है, तो सबसे पहले शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का नाम आता है. वहीं आज सुहाना खान अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं. उनके इस स्पेशल दिन पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. ऐसे में चलिए इस खास दिन पर हम भी आपको सुहाना खान के बारे में बताते हैं, जैसे उन्होंने अभी तक कितनी पढ़ाई की है और उनकी नेटवर्थ कितनी है?
जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं सुहाना खान?
आपको बता दें कि सुहाना खान 22 मई 2000 को मुंबई में पैदा हुई थीं. वहीं सुहाना ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. इसके साथ ही सुहाना खान ने अपना ग्रेजुएशन आर्डिंगली कॉलेज, इंग्लैंड से पूरा किया है. इसके अलावा, सुहाना खान ने अपनी एक्टिंग और ड्रामा भी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से सीखा है.
इतने करोड़ की मालकिन हैं सुहाना खान
वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन के करीब फॉलोवर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं अगर सुहाना खान की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वो टोटल 82 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं. जिसमें उनके पास 12.91 करोड़ का और 9.50 करोड़ के अलीबाग में दो अपार्टमेंट भी शामिल हैं.
इसके अलावा, सुहाना खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो अपने पिता शाहरुख खान के साथ दिखाई देने वाली हैं. वहीं 'किंग' शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: आराध्या बच्चन बचपन से ही क्यों जाती हैं कान्स? स्कूल छोड़कर इवेंट में दिखाती हैं जलवा, ऐश्वर्या राय ने बताई इसकी बड़ी वजह