Aitraaz 2: सुभाष गई ने किया ऐतराज 2 का ऐलान, क्या फिर से प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस करेंगे अक्षय कुमार?

फिल्म मेकर सुभाष घई ने अपनी फिल्म 'ऐतराज़' के सीक्वल की घोषणा की है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aitraaz 2

Aitraaz 2 Announcement: बॉलीवुड फिल्म मेकर सुभाष घई ने अपनी फिल्म 'ऐतराज़' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म ऐतराज में करीना कपूर और अक्षय कुमार को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, सबसे ज्यादा लाइम-लाइट प्रियंका चोपड़ा ने बटोरी थीं.  उन्होंने इस फिल्म में लेडी वैंक का रोल प्ले किया था. इस नेगेटिव रोल के लिए प्रियंका को खूब वाहवाही मिली थी. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री भी फैंस को पसंद आई थी.

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की तारीफ के साथ हुआ 'ऐतराज 2' का ऐलान
सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से प्रियंका की एक तस्वीर के साथ यह रोमांचक खबर साझा की है. उन्होंने लिखा, "बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और कर दिखाया. यही कारण है कि सिने प्रेमी आज 20 साल बाद भी मुक्ता आर्ट्स द्वारा निर्मित #ऐतराज़ में उनके अभिनय को नहीं भूल सकते. जब वह एक महत्वाकांक्षी महिला की भूमिका निभाने के लिए बहुत आशंकित थीं, तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे किया. अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ऐतराज़ 2 के लिए तैयार है. बस इंतज़ार करें और देखें." 

फैंस ने पूछे देसी गर्ल के कमबैक पर सवाल
फिल्म की घोषणा के बाद फैंस ने इसके लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकता, यह आइकॉनिक होगा." अधिकतर फैंस ने मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया तो किसी ने प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी को लेकर सवाल पूछ डाले. अधिकतर लोग यही जानना चाहते थे कि क्या प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ काम करेंगे. दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा या नहीं?

सीक्वल के कलाकारों की जानकारी अभी घोषित किया जाना बाकी है. बता दें कि ऐतराज़ 2004 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में करीना कपूर ने एक वकील का रोल प्ले किया था. अक्षय कुमार एक आम लड़के थे. वहीं अमरीश पुरी एक बड़े बिजनेसमैन जिनकी वाइफ के किरदार में प्रियंका चोपड़ा ने शानदार एक्टिंग की थी. उन्होंने सोनिया के किरदार को अमर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Salman Khan को धमकाया...मांगे 5 करोड़, 24 साल के लड़के की बिश्नोई गैंग के नाम गुंडई

ये भी पढ़ें- Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया

Subhash Ghai films अक्षय कुमार Subhash Ghai Aitraaz 2 प्रियंका चोपड़ा
      
Advertisment