Sarkata in kalki: स्त्री 2 के 'सरकाते' का फिल्म कल्कि से भी है खास कनेक्शन, हाइट देख अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा रिएक्शन

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के साथ ही दर्शकों के बीच सुनील कुमार की भूमिका ‘सरकटे’ भी खूब चर्चा में है.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के साथ ही दर्शकों के बीच सुनील कुमार की भूमिका ‘सरकटे’ भी खूब चर्चा में है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Sarkata in kalki

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के साथ ही दर्शकों के बीच सुनील कुमार की भूमिका ‘सरकटे’ भी खूब चर्चा में है. सुनील ने इस फिल्म में एक खूंखार किरदार निभाया है, जो उनकी लंबाई और प्रभावशाली उपस्थिति से और भी प्रभावशाली बन गया है.

Advertisment

सुनील कुमार की हाइट 7.7 फीट

सुनील कुमार की हाइट 7.7 फीट है, जो उन्हें भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों से अलग बनाती है. उनकी इसी लंबाई की वजह से अमिताभ बच्चन ने उन्हें पहचान लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, सुनील ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनकी हाइट देखकर आश्चर्यचकित हो गए और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा.

फिल्म ‘कल्कि 2898 में सुनील कुमार

सुनील ने कहा, "फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सेट पर मेरा पहला दिन था, और उस दिन मुझे एक महत्वपूर्ण सीन शूट करना था. अमिताभ सर और प्रभास सर सेट पर बैठे थे. जब अमिताभ सर ने मुझे देखा, तो वे अपनी जगह से उठकर मेरे पास आए और हमारे साथ एक फोटो क्लिक करवाने को कहा. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'सभी लोग मुझे लंबु बोलते हैं, लेकिन आज मुझसे भी लंबा कोई मिल गया है.'

अमिताभ बच्चन से मिलना था खास

सुनील कुमार ने यह भी बताया कि उनके लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करना और उनके बॉडी डबल के रूप में काम करना कितना शानदार अनुभव था. उन्होंने कहा, "अमिताभ सर के साथ काम करके मैं बेहद खुश था, और मेरी फैमिली भी बहुत एक्साइटेड थी. हम सभी उनके फैन हैं, और मुझे उनके बॉडी डबल के रूप में काम करने का मौका मिला. फिल्म की शूटिंग काफी मजेदार रही, और मुझे कई स्टंट करने का मौका मिला."

Stree 2 sunil kumar scene of Stree 2 Stree 2 Blockbuster film Stree 2 akshay kumar in film Stree 2 Film Stree 2 director Stree 2 box office Collection Sarkata in kalki Sarkata
      
Advertisment