Stree 2 World Wide Collection: दुनियाभर में स्त्री 2 की दहाड़...पहले हफ्ते में कमाई 200 करोड़ के पार

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. इस बार स्त्री ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stree 2 worldwide collection

Stree 2 World Wide Collection: बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्‍स ऑफिस पर नये-नये रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने कमाई के मामले में सके होश उड़ा दिए हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है. इसमें कमाई के मामले में ग्लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. अगर हम आपको बता दें तो 'स्त्री 2' की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन देखकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा.

Advertisment

चार दिन में भारत में कमाए 191 करोड़
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री 2 इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर आई है. फिल्म को मात्र 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इसने रिलीज के बाद से चौथे दिन में ही 191 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं हम अब दर्शकों को स्त्री का वर्ल्‍डवाइड कलेक्शन बता रहे हैं. 

ये भी पढे़ं- Stree 2 BO: थिएटर में स्त्री 2 का तांडव जारी...संडे में कर डाली बंपर कमाई, देखें 4 दिन का टोटल कलेक्शन

वर्ल्ड वाइड कितने कमाए
रविवार को वीकेंड पर स्त्री 2 ने ओपनिंग डे से भी ज्यादा बंपर कमाई की है. ये एक ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर भी स्त्री 2 ने जबरदस्त तांडव मचाया है. फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन तूफानी रफ्तार पकड़ी है. चार दिनों में इसने वर्ल्‍डवाइड 273 करोड़ कमा लिए हैं. विदेशों से स्त्री ने 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है.

इन फिल्मों से आगे निकली स्त्री 2
स्त्री की धुआंदार कमाई देखकर मेकर्स को उम्मीद है कि ये जल्द ही साउथ फिल्म 'कल्‍क‍ि 2898 एडी' को पछाड़ सकती है. फिल्म ने पहले ही चार द‍िनों में ही 'शैतान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने 148 करोड़ कमाए थे. अब उम्मीद है कि स्त्री ऋतिक रोशन की 'फाइटर' (212.75 करोड़) को मात देते हुए नंबर-1 बॉलीवुड ग्रॉसर बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- Chhaava Teaser: संभाजी महाराज बनकर विक्की कौशल ने मचाई मार-काट, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर

Stree 2 update Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Stree 2 actress shraddha kapoor Stree 2 Blockbuster
      
Advertisment