Advertisment

15 अगस्त पर रिलीज हुई Stree 2...इंटरनेट पर लीक हुआ अक्षय कुमार का सीन, ट्विटर पर आए ऐसे मजेदार रिएक्शन

Stree 2 Release Today: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो (First Day first Show) देख चुके दर्शक सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
stree 2 twitter reactions
Advertisment

Stree 2 Twitter Reactions: बॉलीवुड फिल्मों में साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' आज 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पूरा देश जब आज 15 अगस्त (15 August) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) मना रहा है. भारत को आजाद हुए पूरे 78 साल हो गए हैं. इस जश्न में लोग  राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 देखने पहुंच रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्विटर और सोशल मीडिया पर 'स्त्री 2' के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटेमेंट समझते हुए देशभर में कई जगहों पर 14 अगस्त को ही नाइट शोज रख दिए गए थे. साथ ही आज 15 अगस्त को फर्स्ट डे फर्स्ट शो (Stree 2 First Day first Show) देखने वाले दर्शक ट्विटर रिएक्शन्स दे रहे हैं.

पर मजा खराब करने वाली बात ये है कि कुछ लोगों ने फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar Stree Cameo) का कैमियो सीन लीक कर दिया है. लोगों का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने एक छोटे से सीन में भी आग लगा दी है. 

स्त्री 2 देखने के बाद दर्शक एक्स (ट्विटर पर) अपना रिव्यू और रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने फिल्म की कहानी और कॉमेडी को जबरदस्त बताया है. फिल्म दर्शकों को पसंद आई है.

ट्विटर पर नेटिजन्स इस 'हॉरर कॉमेडी को पसंद कर रहे हैं. अधिकतर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. आजादी के जश्न में डूबे लोग स्त्री 2 देखकर रोमांचित हो चुके हैं. 

वहीं अधिकतर लोगों को स्त्री 2 में अक्षय कुमार का कैमियो रोल पसंद आया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अक्षय एक मिनट के लिए आए और सारी लाइमलाइट चुरा कर ले गए'.

'स्त्री 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म देखकर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इससे ओर लोग भी फिल्म देखने को बेताब नजर आ रहे हैं. 

स्त्री 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन का भी छोटा सा रोल है. सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. इस बार स्त्री 2 में सिरकटे भूत की कहानी है जिससे बचने के लि चंदेरी के लोग स्त्री से मदद मांगने निकल पड़ते हैं. 

Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi RajkummarRao Stree 2 update bollywood news hindi Bollywood news and gossip Shraddha Kapoor scene of Stree 2 Stree 2 Actor Akshay Kumar Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment