कभी Stree 2 स्टार श्रद्धा कपूर ने सलमान खान की इस फिल्म को मारी लात, वजह सुन देंगे शाबाशी

Stree 2 BO: श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं. इसने दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
shraddha kapoor salman khan

Shraddha Kapoor Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हम सबकी फेवरेट हैं. एक्ट्रेस इन दिनों 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस हॉरर-कॉमेडी ने दो दिन में 100 करोड़ कमाई करके रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. फिल्म की सफलता के बीच फैंस एक बार फिर श्रद्धा कपूर के टैलेंट की दाद दे रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धा के आशिकी 2 से लेकर स्त्री 2 तक की सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में हिट पर हिट देकर एक लंबा सफर तय किया है. पर क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा कपूर को उनकी पहली फिल्म सलमान खान के साथ ऑफर हुई थी. 

Advertisment

16 साल की उम्र में मिलने लगे फिल्मों के ऑफर
श्रद्धा कपूर ने 2010 में फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया था. ये उनकी पहली फिल्म थी. लेकिन 2013 में 'आशिकी 2' से श्रद्धा रातो-रात फेमस हो गई थीं. आरोही के किरदार में उन्हें खूब प्यार मिला. इससे पहले एक्ट्रेस को मात्र 16 साल की उम्र में ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. श्रद्धा को सलमान खान के साथ पहली फिल्म ऑफर की गई थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. 

सलमान खान की इस फिल्म को मारी लात
जी हाँ, आपने सही सुना. एक पुराने इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि था कि 2005 की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' ऑफर श्रद्धा कपूर को ऑफर की गई थी. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान थे. श्रद्धा कपूर को सलमान खान की हीरोइन बनने का मौका मिला था लेकिन श्रद्धा ने इस फिल्म को लात मार दी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 

इस वजह से कह दिया NO
श्रद्धा ने बताया कि, 15 या 16 साल की उम्र में वह सलमान खान की हीरोइन बनने के लिए बहुत छोटी थीं. वह अपनी पढ़ाई पूरी करके कॉलेज जाना चाहती थीं. तब उन्हें नहीं लगता था कि उस समय फिल्मों के ऑफर मिलना उनकी सफलता को परिभाषित करता है, लेकिन इसे ठुकराना और पढ़ाई पर फोकस करना मुश्किल था क्योंकि यह सलमान खान के साथ काम करने का एक शानदार मौका था." पर श्रद्धा ने अपने दिल की सुनी और सलमान की फिल्म को ना कह दिया.

पिछले एक दशक में श्रद्धा कपूर ने छिछोरे, साहो, स्त्री, एबीसीडी 2, एक विलेन, बागी 3 और स्त्री डांसर 3 डी सहित कई हिट फिल्में दी हैं. वह कमाल की डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस श्रद्धा की क्यूटनेस के दीवाने हैं.

Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi bollywood news hindi Bollywood news and gossip Shraddha Kapoor actress shraddha kapoor Salman Khan Stree 2 Bollywood News Stree 2 Blockbuster
      
Advertisment