/newsnation/media/media_files/lhOl0CquJNIW44NJVTN3.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ‘स्त्री 2’ इस साल की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में एक सिर कटे भूत की कहानी दिखाई गई है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म में ‘सरकटे’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील अब सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है. चलिए जानते हैं...
बिग बॉस से आया कॉल
स्त्री 2 में ‘सरकटे’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 18’ के लिए संपर्क किया गया है. पिंकविला से बातचीत के दौरान सुनील से जब फिल्में या फिर ‘बिग बॉस’ में काम करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस से फोन आया है मुझे, अक्टूबर में शो करने के लिए बोल रहे हैं. मैं फिलहाल शामिल होने के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मैं पुलिस में काम करता हूं तो छुट्टी के लिए समस्या होती है. ऐसे में मुझे इसके लिए सोचना पड़ेगा. छुट्टी लेने के लिए पूछना पड़ता है. हालांकि, जो मेरे सीनियर अधिकारी हैं. वो मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं. वो मुझे इसके लिए मना नहीं करेंगे.'
ये भी पढ़ें- Stree 2 की सक्सेस के बाद Shraddha Kapoor ने छोड़ा पिता का घर? इस स्टार की पड़ोसन बनी एक्ट्रेस
कौन हैं सुनील कुमार?
सुनील कुमार (Sunil Kumar) जम्मू के रहने वाले हैं और पेशे से एक पुलिस कॉन्स्टेबल हैं. उन्हें लोग जम्मू का ग्रेट खली भी कहते हैं. सुनील कुमार की हाइट 7.7 फुट है. उन्हें रेसलिंग काफी पसंद है. हैंडबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में हमेशा आगे रहने वाले सुनील को स्पोर्ट्स कोटो से पुलिसिया विभाग में नौकरी मिली. साल 2019 में वह WWE ट्राइआउट के लिए भी गए थे. स्त्री 2 के डायेक्टर अमर कौशिक के मुताबिक, वो सरकटे के लिए एक ऐसा शख्स को चाहते थे जो काफी लंबा-चौड़ा हो और उनकी कास्टिंग टीम ने सुनील को ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़ें- Stree 2 Sarkata: कौन है 'स्त्री 2' में आतंक मचाने वाला 'सरकटा'? लंबाई देख उड़ जाएंगे होश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us