Advertisment

Stree Box Office: चंदेरी के रक्षक राजकुमार राव बने बॉक्स ऑफिस किंग, 23 दिन लगातार स्त्री 2 की धुआंदार कमाई

Stree 2 Records: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने गदर 2, जवान और एनिमल के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stree 2 collection 1
Advertisment

Stree  Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के खाते में उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दर्ज हो गई है. एक्टर अब बॉक्स ऑफ़िस किंग बन गए हैं. पिछले महीने 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 अभी तक सिनेमाघरों में दौड़ रही हैं. फिल्म का 23वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने चौथे वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अब यह फ़िल्म अपने चौथे रविवार तक 'गदर 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है. 

500 करोड़ के पार स्त्री 2
स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे वीकेंड में धमाकेदार शुरुआत की है. शुक्रवार को इसने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते के खत्म होने तक 500 करोड़ रुपये का बेंचमार्क पार कर लिया है. अब यह चौथे वीकेंड में गदर 2 के लाइफटाइम टोटल को पार करके नए रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिनों के बाद फिल्म की कुल कमाई 507.50 करोड़ रुपये हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: देवोलीना के मुस्लिम पति गोद में उठाकर बप्पा को लाए घर, वीडियो देख लोग हुए इम्प्रेस

गदर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्त्री को दो दिन और रफ्तार पकड़े रखनी होगी. सनी देओल की गदर 2 ने  525.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. स्त्री 2 को अपने चौथे रविवार तक ये आंकड़ा पार करना होगा. हालांकि, इस हॉरर-कॉमेडी ने 23 दिनों में लगभग 717.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसने गदर 2 के ग्लोबल कलेक्शन का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है.

23 दिनों के बाद भारत में स्त्री 2 का वीकेंड बॉक्स ऑफिस ब्रेकअप देखें-

पहले हफ्ते: 291.65 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते: 141.4 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते: 70.2 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 4.25 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन: 507.50 करोड़ रुपये

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री 2 इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. यह जल्द ही पठान (543.09 करोड़ रुपये), एनिमल (553.87 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 

राजकुमार राव ने फिल्म में चंदेरी के रक्षक का रोल निभाया है. वहीं श्रद्धा कपूर स्त्री की बेटी के किरदार में हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना ने शानदार अभिनय और कॉमेडी से खूब एंटरटेन किया है.

 

Rajkummar Rao age Pankaj Tripathi Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi film Stree 2 Stree 2 update Rajkummar Rao bollywood news hindi Stree 2 Collection Stree 2 Box Office Records Shraddha Kapoor Bollywood news and gossip Stree 2 box office Collection Stree 2 actress shraddha kapoor Bollywood News Stree 2 Blockbuster
Advertisment
Advertisment
Advertisment