Stree 2 BO: स्त्री 2 तोड़ेगी जवान और KGF का रिकॉर्ड, 12 दिन में कमाई पहुंची 400 पार

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'स्त्री 2' देखते ही देखते की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इस हॉरर कॉमेडी ने सिनेमाघरों में जैसे गर्दा उड़ा दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Stree 2 Box Office Collection

Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म अपनी रिलीज के बाद से लगातार सिनेमाघरों में दौड़ रही है. इस बार स्त्री नहीं बल्कि सरकटे का आतंक लोगों को डराने में कामयाब हुआ है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने भी जबरदस्त काम किया है. स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. फिल्म का 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के क्लब को पार कर लिया है. इसके साथ ही स्त्री 2 यह उपलब्धि हासिल करने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई.

Advertisment

ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई स्त्री 2
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री 2 ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यह अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. स्त्री 2, जवान, गदर 2, पठान, एनिमल, बाहुबली 2 (हिंदी) और KGF चैप्टर 2 (हिंदी) में शामिल हो गई है. ये सभी फिल्मों भारत में 500 करोड़ कमाई करके रिकॉर्ड बना चुकी हैं. 

12वें दिन स्त्री ने कमाए इतने करोड़
स्त्री 2 ने तीसरे सोमवार को 18 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही 12 दिनों में स्त्री 2 का कुल कलेक्शन भारत में 403.50 करोड़ रुपये हो गया है. यह जल्द ही केजीएफ चैप्टर (हिंदी) को पछाड़ने के लिए तैयार है. मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर-कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है. अब तक का सबसे बड़ा दूसरा वीकेंड दर्ज करने के बाद, स्त्री 2 को जन्माष्टमी पर छुट्टी का फायदा मिला है. 

क्या भारत में 500 करोड़ कमा पाएगी स्त्री 2?
स्त्री 2 के लिए ये हफ्ता अग्नि परीक्षा जैसा है. अगर ये फिल्म दो हफ्ते और शानदार प्रदर्शन करती है तो इसके लिए मील का पत्थर साबित होगा. फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है. अगर स्त्री 2 की कमाई लगातार चलती रही तो ये बॉक्स ऑफिस पर एनिमल (502 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 हिंदी (510 करोड़ रुपये), पठान (513 करोड़ रुपये) और गदर 2 (515 करोड़ रुपये) को पछाड़ सकती है. 

इसके अलावा, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' के अंतिम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (554 करोड़ रुपये) को पार करके यह इंडस्ट्री की बसे बड़ी हिट बनने की क्षमता रखती है.

Stree 2 Collection film Stree 2 Stree 2 update Stree 2 Box Office Records Stree 2 box office Collection Film Stree 2 director Stree 2
      
Advertisment