/newsnation/media/media_files/su74FhNOzJNxGBjdkMRQ.jpg)
Stree 2 Box Office Collection Day 10
Stree 2 Box Office Collection Day 10: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है और कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में अपने बजट से सात गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. आइए जानते हैं कि शनिवार को फिल्म ने अपने 10वें दिन पर कितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है.
स्त्री 2 का 10वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्त्री 2 के दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म वीकेंड में और भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 291 करोड़ का कारोबार किया. वहीं, दूसरे हफ्ते के शुक्रवार, 23 अगस्त को 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. स्त्री 2 की 10वें दिन की कमाई के बात करें तो फिल्म ने शनिवार (24 अगस्त) को रात 10.20 बजे तक 32.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मेकर्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने नौ दिनों में इंडिया में 325.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. अब शनिवार के आंकड़ों के बाद 'स्त्री 2' का टोटल कलेक्शन 357.50 करोड़ रुपये चुका है.
इन 7 फिल्मों को छोड़ना होगा पीछे!
स्त्री 2 को अगर All Time Highest Grosser फिल्म बनना है तो अभी सात फिल्मों को पीछे छोड़ना होगा. जिसमें दंगल- 387.38 करोड़,
KGF चैप्टर 2- 434.70 करोड़, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन- 510.99 करोड़, गदर 2- 525.45 करोड़, पठान- 543.05 करोड़, एनिमल- 556.36 करोड़, जवान- 643.87 करोड़ शामिल हैं. बता दें, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है स्त्री 2. स्त्री 2 का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे मंझे हुए एक्टर्स शामिल है.
ये भी पढ़ें- Weekend OTT Release: रायन से लेकर टिकड़म तक इस विकेंड रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज, करें बिंज वॉच