Stree 2 की एडवांस बुकिंग चालू, 13 अगस्त तक बिक गए इतने लाख टिकट, आप कब देखेंगे ?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म आज 14 अगस्त को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stree 2 Advance booking

Stree 2 Advance Booking: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' आज 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आप सबकी फेवरेट क्यूटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में हैं. उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना कॉमेडी का तड़का लगाने तैयार हैं. स्त्री 2 की एडवांस बिक्री चालू है. इसमें फिल्म ने जबरदस्त कहर बरपाया है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के लिए तैयार है. प्री-सेल में इसे शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है. 

Advertisment

एडवांस बुकिंग में बिके लाखों टिकट
 13 अगस्त तक स्त्री 2 ने टॉप 3 नेशनल सीरीज- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में 2.1 लाख टिकट बेचे हैं और वह भी केवल शुरुआती दिन के लिए. निर्माता इसकी रिलीज से एक दिन पहले पेड प्रीव्यू भी आयोजित कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने लगभग 58,000 से 60,000 टिकटें बेची हैं.

40 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद
2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी ड्रामा स्त्री 2 ने पहले ही टॉप मल्टीप्लेक्स चेन में 2.7 लाख टिकटें बेच दी हैं. अपने सनसनीखेज रुझान को रिकॉर्ड पर रखते हुए, स्त्री 2 पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में 3.5 से 4 लाख टिकटों की अग्रिम बुकिंग की ओर बढ़ रही है. मैडॉक फ़िल्म्स के प्रोडक्शन वेंचर को पेड प्रीव्यू सहित 40 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की उम्मीद है. हालांकि, अगर टिकट काउंटर पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग की भरमार हो जाती है तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने उम्र के फासले पर कहा, मैंने करीना कपूर को गोद में खिलाया... आज वो मेरी हीरोइन हैं

इन फिल्मों से टक्कर लेगी स्त्री 2
फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में एक साथ 4 फिल्मों से टक्कर लेनी है. दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें जॉन अब्राहम की वेदा, अक्षय कुमार की खेल खेल में और साउथ की दो फिल्में थंगालान और डबल इस्मार्ट भी लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि, स्त्री 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेड देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- Sobhita-Chaitanya Divorce: ज्योतिष ने की सोभिता और नागा चैतन्य के तलाक की भविष्यवाणी, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें-  'थिएटर में आकर अपनी औकात दिखाओ', OTT एक्टर पर डेविड धवन के बयान पर भड़के यूजर्स, बोले- अपने बेटे को तो...

Stree 2 update Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Stree 2 actress shraddha kapoor
      
Advertisment