New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/MhoGkbzIUO1qDCkEcZ21.jpg)
विवेक पंगेनी-सृजना सुबेदी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विवेक पंगेनी-सृजना सुबेदी
Bibek Pangeni-Srijana Subedi: कहते हैं इस दुनिया में सच्चा प्यार बहुत ही कम मिलता है. लेकिन जिसे मिलता है वो उसकी अहमियत बखूबी समझते हैं ऐसे ही नसीब वाले थे नेपाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Nepali Socila Media Influencer) विवेक पंगेनी (Bibek Pangeni) और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी ( Srijana Subedi). जिनकी लव स्टोरी हर किसी की जुबां पर है. हालांकि दोनों की खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. विवेक पंगेनी की कैंसर के चलते मौत हो गई थी. जिससे सृजना को काफी गहरा सदमा लगा था. पति के निधन के बाद अपने जन्मदिन पर सृजना ने एक भावुक पोस्ट किया है.
अब हाल ही में सृजना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विवेक की मौत के बाद अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. दरअसल, सृजना ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक कविता शेयर की है. जिसमें उन्होंने विवेक को अपने जीवन का वह तारा बताया, जो हमेशा चमकता है. सृजना ने लिखा, ‘कल रात जब मैं अपने जन्मदिन की रात अकेली थी, तो मुझे आसमान में एक तारा चमकते हुए दिखाई दिया. ये मुझे विवेक की याद दिलाता है. ऐसा लगता है जैसे वो मेरे पास हैं, मेरे साथ हंसी मजाक करने के लिए.’ सृजना का दर्द उनकी इस कविता से साफ महसूस होता है.
सृजना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस जन्मदिन पर वो अपने पति के बिना कुछ भी महसूस नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे हमेशा सोचती थीं कि वे अपना हर जन्मदिन विवेक के साथ मनाएंगी, लेकिन अब ये ख्वाब अधूरा रह गया. इस दिल दहला देने वाली पोस्ट में सृजना ने विवेक की कमी को अपने जीवन का सबसे बड़ा दुख बताया.
19 दिसंबर 2023 को विवेक ने कैंसर के खिलाफ लंबी जंग हार दी थी और दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद से ही उनकी पत्नी सृजना अकेली पड़ गईं थी. विवेक को 4 स्टेज ब्रेन कैंसर था. इसके बावजूद उन्होंने अपने आखिरी टाइम तक संघर्ष किया. विवेक का इलाज अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय में चल रहा था, जहां वो फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में पीएचडी कर रहे थे.
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो विवेक और सृजना की मुलाकात लगभग 10 साल पहले स्कूल में हुई थी और उसके बाद दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर 2022 में विवेक अपनी पीएचडी के लिए अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. यहां आने के बाद उन्हें कैंसर का पता चला और दो साल तक इलाज करने के बाद विवेक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मुश्किल भरे सफर में सृजना ने उनका पूरा साथ दिया.