पाकिस्तान से भारत आएगी श्रीदेवी की 'तीसरी बेटी', मिला बाहुबली स्टार के साथ काम करने का मौका

पाकिस्तानी स्टार्स से जल्द ही बैन हटने वाला है. खबर आई है कि फवाद खान जल्द ही एक रोमांटिक मूवी से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. ऐसे में एक और एक्ट्रेस की इंडिया में वापसी होने वाली है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sridevi Third Daughter

Sridevi Third Daughter: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज दुनिया में नहीं हैं. एक्ट्रेस की स्टार बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड में करियर चमका रही हैं. पर क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की एक और बेटी भी है. वह लड़की पाकिस्तान में रहती है. श्रीदेवी की ये 'तीसरी बेटी' जल्द ही भारत आने वाली है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की. अब जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन हट गया तो सजल इंडिया आकर एक फिल्म करने वाली हैं. 

Advertisment

सजल को श्रीदेवी ने माना था तीसरी बेटी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम किया है. दोनों ने फिल्म 'मॉम' में स्क्रीन शेयर की थीं. फिल्म में श्रीदेवी ने सजल की मां का किरदार निभाया और रियल लाइफ में भी उन्हें अपनी तीसरी बेटी मान लिया था. 2017 में आई फिल्म 'मॉम' में सजल को एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने अपनी तीसरी बेटी बताया था क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान सजल की रियल मां का निधन हो गया था. ऐसे में श्रीदेवी ने उन्हें अपनी बेटी का दर्जा दिया था. फिर साल 2018 में जब श्रीदेवी की मौत हो गई तो सजल ने ऐसा कहा था कि ऐसा लगता है कि मैंने अपनी मां को फिर से खो दिया है."

बाहुबली प्रभास के साथ नजर आएंगी सजल
अब खबर आई है कि सजल जल्द ही भारत वापस लौटने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने पाकिस्तानी ड्रामा 'जर्द पत्तों का बन' को लेकर चर्चा में हैं. इस शो के बाद सजल साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करेंगी. एक्ट्रेस बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म फौजी में नजर आ सकती हैं. 

सजल के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान ही नहीं हॉलीवुड में भी काम किया है. एक्ट्रेस के पॉपुलर शोज में सिन्फ-ए-अहान, इश्क-ए-ला, ये दिल मेरा, कुछ अनकही हैं.  2023 में, एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्म व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट? में काम किया था.

 

Bollywood News gossip Sridevi Daughter Sridevi daughters bollywood news hindi Sridevi Bollywood news and gossip Bollywood News
      
Advertisment