'श्रीदेवी और मिथुन एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे', इन दिग्गज स्टार्स को लेकर इस एक्ट्रेस ने कही ये बात

Sridevi-Mithun Chakraborty Affair: मिथुन चक्रवर्ती पहले से शादीशुदा थे लेकिन फिर भी वो खुद को श्रीदेवी के प्यार में पड़ने से रोक न सके. इस एक्ट्रेस ने किए इन स्टार्स को लेकर खुलासे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sridevi and Mithun chakraborty loved each other ....

Image Source Social Media

Sridevi-Mithun Chakraborty Affair: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है. जी हां, 80 दशक में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, आज भी मिथुन 74 साल की उम्र में अपनी शानदार परफॉर्मेसेज से लोगों  के दिलों पर राज कर रहे हैं. जहां, मिथुन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सफल रहे हैं, वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी अक्सर छाए रहते हैं. 

Advertisment

जी हां, ऐसा भी कहा जाता है कि 80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी से प्यार हो गया था. बल्कि मिथुन पहले से ही शादीशुदा थे, उसके बावजूद भी वो खुद को एक्ट्रेस के प्यारे में पड़ने से रोक नहीं पाए.वहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी कहा गया है कि दोनों ने चोरी छिपे शादी भी कर ली थी, लेकिन वो कभी सामने नहीं आ पाई. वहीं अब एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने मिथुन और श्रीदेवी की सीक्रेट वेडिंग और रिलेशनशिप पर बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं. 

'दोनों ने की थी शादी'

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि मिथुन और श्रीदेवी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी और मिथुन एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. ऐसा कहा जा सकता है कि जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ तो श्रीदेवी टूट सी गई थी.' सुजाता कहती हैं कि 'शादी भी की थी इन दोनों ने ऐसा कहा जाता है.'  

श्रीदेवी ने बना ली थी दूरी

वहीं सूत्रों के मुताबिक, एक समय पर श्रीदेवी को ये बात समझ आ गई थी कि मिथुन उनके लिए अपनी पत्नी योगिता को नहीं छोड़ने वाले, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे दूरी बना ली थी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Opening Ceremony: सलमान-कैटरीना से लेकर शाहरुख-प्रियंका तक, ये स्टार्स देंगे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ग्रैंड परफॉर्मेंस

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Mithun Chakraborty age मनोरंजन की खबरें Sridevi And Mithun Chakraborty latest news in Hindi Sridevi Mithun Chakraborty Love Sridevi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mithun Chakraborty latest news Mithun Chakraborty Mithun Chakraborty And Sri Devi Love Affair Viral News
      
Advertisment