शादी से महज कुछ दिन पहले एक्ट्रेस के घर से उठी अर्थी, दुख में डूबा परिवार

Sreejita De Marriage: श्रीजिता डे 10 नवंबर को गोवा में दोबारा शादी रचाने जा रही हैं. लेकिन अब शादी से 10 दिन पहले एक्ट्रेस के घर में दुखों का पहाड़ टूट गया है.

Sreejita De Marriage: श्रीजिता डे 10 नवंबर को गोवा में दोबारा शादी रचाने जा रही हैं. लेकिन अब शादी से 10 दिन पहले एक्ट्रेस के घर में दुखों का पहाड़ टूट गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sreejita

Sreejita De Marriage

Sreejita De Marriage: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कसौटी' जिंदगी से की थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. श्रीजिता डे ने  पिछले साल जून में जर्मनी के माइकल  (Michael Blohm Pape) के साथ शादी की थी, वहीं एक्ट्रेस 10 नवंबर को गोवा में दोबारा शादी रचाने जा रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के घर में दुखों का पहाड़ टूट गया है. शादी से 10 दिन पहले उनकी नानी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

 श्रीजिता डे ने अपनी नानी के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरी नानी आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गईं. वह बहुत अच्छी थीं और उन्होंने अच्छी जिंदगी जी, अपने आसपास प्यार ही प्यार फैलाया. उन्होंने अपने सभी नाती-पोतों को खूब प्यार दिया. मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी, उनकी बेड पर सुनाने वाली कहांनिया, उनका प्यार और उन्होंने जो हमारी देखभाल की है. मेरे दिल में उनके लिए हमेशा ही जगह रहेगी. लेकिन मुझे मालूम है कि अब वो और भी अच्छी जगह हैं. हमें देख रही हैं और हमें प्यार दे रही हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

जर्मनी में की थी कोर्ट मैरिज 

बता दें, श्रीजिता ने पिछले साल यानी  30 जून 2023 को जर्मनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम पेप के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी. वहीं, शादी के डेढ़ साल के बाद अब श्रीजिता 10 नवंबर को गोवा में दोबारा शादी करने जा रही हैं. इस बार एक्ट्रेस बंगाली रीति रिवाजों से शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी शो शैतानी रस्में में देखा गया था. एक्ट्रेस रियालिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में भी नजर आई थी. 

ये भी पढ़ें- सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3 में कौन होगा बाजीगर, एडंवास बुकिंग में ही खुल गई पोल

Sreejita De Sreejita De marriage Sreejita De husband actor sreejita de
      
Advertisment