रात के अंधेरे में हो रही हत्याएं, फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों का कर रहा भरपूर मनोरंजन

Mystry Thriller Film: हम आपको एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका क्लाइमैक्स काफी एंटरटेनिंग है. ये फिल्म आप ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं.

Mystry Thriller Film: हम आपको एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका क्लाइमैक्स काफी एंटरटेनिंग है. ये फिल्म आप ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kooman

Image Source-Magic Frames Youtube

Mystry Thriller Film: हर हफ्ते कई फिल्में बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर रिलीज की जाती है. जिनमें से कुछ ताबड़तोड़ कमाई करती हैं तो कई रिकॉर्ड बना जाती हैं. वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो आकर चली भी जाती हैं और उनके बारे में बेहद कम लोग ही जान पाते हैं. लेकिन ये फिल्म ऐसी होती हैं जिनकी कहानी आपका दिमाग हिलाकर रख देती है. हम एक ऐसी ही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका क्लाइमैक्स लोगों को काफी पंसद आ रहा है. 

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम

हम बात कर रहे हैं, मलयालम फिल्म कूमन (Malayalam Film Kooman) की जिसमें केरल के एक छोटे गांव की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में एक पुलिस कॉस्टेबल होता है, जिसका नाम गिरी होता है. गिरी को मानसिक विकार है लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट के कई केस को चुटकियों में हल कर देता है. लेकिन उसके इस तेज दिमाग से पुलिस अधिकारी उससे जलने लगते हैं, और उसे इग्नोर कर देते हैं. ये इग्नोरेंस गिरी को खूब परेशान करता है. ऐसे में उसके दिमाग में बदले की भावना आ जाती है वो सबको सबक सिखाने के लिए गांव में चोरी करने लगता है.

हिलाकर रख देगा फिल्म का क्लाइमैक्स 

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गांव में रात को एक-एक करके मौत होने लगती है और लाशों का ढेर लग जाता है. फिर इन मौतों के पीछे का रहस्य पता लगाने में पुलिस टीम जुट जाती है. वहीं, दूसरी तरफ गिरी की मां उसकी शादी लक्ष्मी नाम की लड़की से करवाना चाहती है. लेकिन फिर जब मौतों का खुलासा और लक्ष्मी की असलियत का पता चलता है तो ये कहानी काला जादू तक पहुंच जाती है. फिल्म का  क्लाइमैक्स देखकर तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी संग इस भोजपुरी स्टार ने किया 'पानी वाला रोमांस', वीडियो धड़ल्ले से हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi south indian film Mystry Thriller Film Kooman
      
Advertisment