'अपनी मां-बहन की वीडियो देखो', इस साउथ एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, लोगों पर भड़कीं एक्ट्रेस

Shruti Narayan On Private Video Leak: साउथ एक्ट्रेस का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़कती नजर आईं है.

Shruti Narayan On Private Video Leak: साउथ एक्ट्रेस का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़कती नजर आईं है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
dfzs

Shruti Narayan On Private Video Leak: हाल ही में तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इसके बाद ये वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का वायरल हो रहे वीडियो पर गुस्सा फूटा है. जी हां, श्रुति इस प्राइवेट वीडियो को शेयर करने वालों पर बुरी तरह भड़कती नजर आईं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

बता दें कि श्रुति नारायणन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए थे, जो अब हट चुके हैं. इन पोस्ट में से पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'आप लोगों के लिए, मेरे बारे में ये सब फैलाना एक मजेदार कंटेंट है, लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल समय है. खासकर मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है और इसे संभालना मुश्किल है.'

'अपनी मां या बहन का वीडियो देखें'

वहीं इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं भी एक लड़की हूं. मेरी भी फीलिंग्स हैं और मेरे करीबी लोगों की भी फीलिंग्स हैं. आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं. मैं आप सभी से पोलाइट होकर विनती करती हूं कि सब कुछ जंगल की आग की तरह न फैलाएं और अगर ऐसा होता है तो अपनी मां या बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनके पास भी मेरी जैसी ही बॉडी है. इसलिए जाकर उनके वीडियो एन्जॉय करें'.

lmkl.mk

विक्टिम को ठहराया दोषी 

वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में लिखा था, 'ये इंसान की जिंदगी है, आपका एंटरटेनमेंट नहीं. मैंने कई कमेंट्स और पोस्ट देखी हैं, जिनमें विक्टिम को दोषी ठहराया गया है, लेकिन मैं मर्दों से पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों? हमेशा महिला को ही क्यों आंका जाता है, जबकि ऐसे वीडियो लीक करने और देखने वालों पर कोई सवाल नहीं उठता? जिस तरह से लोग इसपर रिएक्शन दे रहे हैं, वो घटिया है'.

k.mkk.mk

'लिंक मांगना बंद करें, इंसान बनना शुरू करें'

इसके आगे श्रुति ने लिखा, 'सभी महिलाओं के बॉडी पार्ट्स एक जैसे होते हैं, जैसे आपकी मां, दादी, बहन या बीवी. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है, ये किसी के मेंटल हेल्थ और जिंदगी का सवाल है. एआई-जनरेटेड डीपफेक लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और अगर आप उनसे जुड़ रहे हैं तो आप भी प्रॉब्लम का हिस्सा हैं. शेयर करना बंद करें, लिंक मांगना बंद करें. इंसान बनना शुरू करें.'  

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection: 'एल2 एमपुरान' ने सबके छुड़ाए छक्के, 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Who is Shruthi Narayanan Shruthi Narayanan,casting couch Shruthi Narayanan reaction on her Leaked video shruthi narayanan private video leak
      
Advertisment