Actress Committed Suicide: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Shobitha Shivanna Death) ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस को एक्ट्रेस का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला. एक्ट्रेस के निधन के बाद से ही कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस कर रही जांच
न्यूज एजेंसी एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना अपने घर पर मृत मिली. जब पुलिस कोइसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंचीं, लेकिन तब तक एक्ट्रेस की जान जा चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है. वहीं शोबिता के शव को गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस
बता दें, शोबिता शिवन्ना कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थी. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है. एक्ट्रेस को एराडोंडला मूरू , एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर , ओंध काथे हेला , जैकपॉट और वंदना जैसे फिल्मों में देखा गया है. वहीं वो ब्रह्मगंतु और निन्निंडेल जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मिल गया सबूत! अभिषेक-ऐश्वर्या का नहीं हो रहा तलाक, कपल ने साथ मनाया था आराध्या का 13वां बर्थडे, देखें Video