New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/zU06BVlDPJcOL8pEq93T.jpg)
Image Credit: Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Credit: Social Media
OTT Release 2025: जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट का जमावड़ा लगा है तबसे लोग कई क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस थ्रिलर और हॉरर कंटेंट को देखना पसंद करते हैं पर वहीं ऑडियंस में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको एक क्लीन फॅमिली एंटरटेनर सीरीज चाहिए होती है जो ओटीटी पर लगभग नामुमकिन है पर हाल ही में एक ऐसी सीरीज ने अपना डेब्यू किया है जो इन सारी क्राइटेरियास पर खरी उतरती साबित हो रही है.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बरजात्या, जिनकी क्लासिक फिल्में देखते हुए हम सबका बचपन बीता है उन्होनें ओटीटी पर भी अपना डेब्यू 'बड़ा नाम करेंगे' से किया है.
इस शो की सबसे बड़ी यूएसपी ये है कि ये शो आप पूरे परिवार के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं क्योंकि डायरेक्टर साहब की मूवी की तरह इसमें किसी भी तरह के अनौपचारिक मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
सीरीज की कहानी दो पात्र किरदार ऋषभ और सुरभि की अरेंज मैरिज के बारे में है जिसे एक ट्विस्ट के साथ प्रस्तुत किया गया है. कहानी के अनुसार ऋषभ और सुरभि के परिवार वाले एक दूसरे से मिलते हैं जिसके बाद दोनों को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलता है क्योंकि ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त होते हैं.
इसके बाद स्टोरी अपने फ्लैशबैक ट्रैक पर चली जाती है जिसमें दोनों की दोस्ती की शुरुआत और लव अट्रैक्शन की कहानी देखने को बड़े प्यार से दिखाया गया है.
इसके बाद सीरीज अपने आगे के प्लाट पर फोकस करती है जहां प्यार, इकरार, नोक झोंक और अड़चनों के साथ कहानी आगे बढ़ती है जिसमें 2020 के लॉकडाउन को भी एक अलग तरह से कहानी के अंदर दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर इस शो को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हो गई है क्योंकि ऑडियंस को वही पुराना वाला टच फील हो पा रहा है जैसा पारिवारिक फिल्में पहले के दौर में महसूस करा पाती थी, यहां तक की ग्रिप्पिंग स्टोरीलाइन के साथ-साथ ऑडियंस इसके गाने, बैकग्राउंड स्कोर, सिनेमेटोग्राफी से लेकर हर एक अस्पेक्ट की जमकर तारीफ कर रही है.
ये सीरीज अभी सोनी लिव पर 9 एपिसोड्स के साथ अवेलेबल है जिसे डायरेक्ट किया है पलाश वासवानी ने, जिन्होंने गुल्लक और चीजकेक जैसी शानदार सीरीज का भी निर्देशन किया है और इसमें शामिल हैं आयशा कडुस्कर, रितिक घनशानी, राजेश तैलंग, कंवलजीत सिंह, जमील खान और अन्य कई एक्टर्स जिन्होनें सीरीज में अहम रोल अदा किया है.
ये भी पढ़ें: