Sonnalli Sehgall Pregnancy: मां बनने वाली है प्यार का पंचनामा की ये एक्ट्रेस, बेबी बंप भी दिखाया

सोनाली सहगल ने पिछले जून 2023 में आशीष सजनानी संग गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने अब शादी के पूरे एक साल बाद गुड न्यूज दी है. कपल ने एक प्यारा बेबी अनाउंसमेंट किया है.

सोनाली सहगल ने पिछले जून 2023 में आशीष सजनानी संग गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने अब शादी के पूरे एक साल बाद गुड न्यूज दी है. कपल ने एक प्यारा बेबी अनाउंसमेंट किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sonnalli Sehgall Pregnancy

Sonnalli Sehgall Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस शादी के करीब एक साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. प्यार का पंचनामा स्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गुड न्यूज दी है. एक्ट्रेस अपने पति आशीष सजनानी के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. उन्होंने अपने बेबी बंप को दिखाते हुए प्यारी तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने इसे प्यार से कैप्शन देते हुए कहा, "बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक... आशीष की ज़िंदगी बदलने वाली है."

Advertisment

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
16 अगस्त को सोनाली सेगल ने इंस्टाग्राम पर पति आशीष सजनानी के साथ अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की. उन्होंने आशीष और अपने पेट डॉग शमशेर के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की है. कपल ने अपने परिवार में आने वाले नए सदस्य के लिए अपनी खुशी जाहिर की. फोटो में सोनाली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. 

दिसंबर में होगी सोनाली की डिलीवरी
रोमांचक खबर साझा करते हुए, सोनाली सेगल ने बताया कि पहले वो अकेले अपने लिए खाना खाती थीं, लेकिन अब दो लोगों के लिए खाना खा रही हैं जबकि उनका पपी शमशेर बड़ा भाई बनने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने आभार जताते हुए फैंस से अपने लिए प्रार्थना करने को कहा. सोनाली ने खुशखबरी के साथ अपनी डिलीवरी का भी खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस का बच्चा दिसंबर 2024 में आने वाला है.

शेयर की गई फोटोज में सोनाली सेगल ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत मॉम लग रही हैं. एक्ट्रेस बच्चे के लिए चिप्स खा रही हैं. उनके पति आशेष सजनानी बीयर की चुस्की लेते हुए मजाकिया अंदाज में बेबी बॉटल को देख रहे हैं. इस पोस्ट पर सोनाली को फैंस और दोस्तों से जमकर बधाइयां मिल रही हैं.  

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
अभिनेत्री आहना कुमरा ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया और सुमोना चक्रवर्ती "हे भगवान...ये शानदार खबर है." चाहत खन्ना ने शेयर किया, "कितना प्यारा... खूब सारा प्यार दोनों को."  कई फैंस ने सोनाली को मॉम बनने की बधाई दी और बेबी का ख्याल रखने की सलाह दी. 

सोनाली सहगल ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

      
Advertisment